तिल्दा नेवरा बहेसर मोड़ के पास एक टेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टेलर छोड़कर मौके से भाग गया | मृतक कोसरगीगाव का बताया जा रहा है|
बताया जाता है मृतक बाइक से सेंचुरी कि तरफ से आ रहा था ,तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे कोरबा से लिकर भरकर सेंचुरी जा रहे एक टेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार को कुचलने के बाद टेलर का चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। सूचना मिलने पर वहां पहुंची तिल्दा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। और मर्ग कायम कर टेलर को जप्त कर लिया है |