Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा नेवरा में अध्यक्ष के लिए भाजपा की चन्द्र कलाऔर कांग्रेस के...

तिल्दा नेवरा में अध्यक्ष के लिए भाजपा की चन्द्र कलाऔर कांग्रेस के लक्ष्मी नारायण के बीच होगा मुकाबला,

तिल्दा नेवरा-भाजपा ने तिल्दा नेवरा नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चन्द्र कला वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है साथ ही  सभी वार्ड प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है.प्रत्याशियों के चयन में पिछड़ी कांग्रेस ने भी देर रात अध्यक्षों की सूची जारी कर तिल्दा नेवरा के लिए लक्ष्मी नारायण वर्मा छोटू को प्रत्याशी बनाया है..ऐसे में अब तिल्दा नेवरा में पहली बार दो कुर्मी प्रत्याशी चन्द्र कला वर्माऔर लक्ष्मी नारायण वर्मा छोटू के बीच चुनावी जंग होगी..

चन्द्रकला वर्मा[भाजपा ]

भाजपा की चंद्रकला वर्मा ने पिछले बार वार्ड नंबर 5 से पार्षद पद का चुनाव जीता था ..जबकि लक्ष्मी नारायण वर्मा छोटू पिछले तीन चुनाव जीतकर  पार्षद बनते आ रहे हैं.. तिल्दा नेवरा  नगर पालिका चुनाव में यह पहला मौका है जब अध्यक्ष के लिए किसी महिला का सामना पुरुष प्रत्याशी से होगा. इसके पहले तिल्दा नगर पालिका के लिए दो बार महिला अध्यक्ष चुनी जा चुकी है.. एक बार भाजपा की पुष्प जैन दूसरी बार कांग्रेस की लिमीक्षा गुरु डहरिया. शहर सरकार की मुखिया चुनी गई थी. हालांकि बाद में लेमीक्षा गुरु भाजपा में शामिल हो गई .दोनों  महिला अध्यक्षों ने महिला को ही चुनाव में हराया था..

लक्ष्मी नारायण वर्मा छोटू[कांग्रेस]

केंद्र के साथ प्रदेश में भाजपा डबल इंजन की सरकार है.. भाजपा कर संभव प्रयास रहेगा की वह ट्रिपल इंजन को प्रदेश में तेजी से दौड़ाएं..छत्तीसगढ़ में विष्णु देव सरकार में  शामिल कैबिनेट मंत्री टकराम वर्मा भी इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर मंत्री बने हैं.. और उनके द्वारा 1 साल में करोड़ों के विकास कार्य कराए गए हैं. इसका लाभ भाजपा प्रत्याशी चंद्रकला सहित सभी पार्षद प्त्याशियो को मिलेगा.. दूसरी तरफ लक्ष्मी नारायण वर्मा जो लगातार पार्षद का तीन बार चुनाव जीतते आ  रहे हैं.. चुनाव कैसे लड़ा जाता है इस कार्य में वह पूरी तरह से निपुण है.. अगर कांग्रेस में पार्षद प्रत्याशियों का चयन सही ढंग से किया गया और कांग्रेस कार्यकर्ता ईमानदारी के साथ कार्य करेंगे तो कांग्रेस प्रत्याशी कड़ी  टक्कर दे सकते हैं .

तिल्दा नेवरा में कल 22 वार्ड है पिछले चुनाव में इनमें से 13 वार्डो पर भाजपा का  परचम लहराया था . कांग्रेस के मात्र  6 पार्षद चुनाव जीत सके थे .जबकि चुनाव के दौरान प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार थी.. एक साल पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक तरफा बम्फर वोट मिले थे.. और भाजपा को उम्मीद है कि नगर पालिका चुनाव में भी मतदाता भाजपा के पार्षदों के पक्ष में वोट करेंगे.. हालांकि कांग्रेस भी इस बार पार्षद प्रत्याशी चयन को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है ..यही कारण है कि अभी तक सूची जारी नहीं हो पाई है.. तिलदा नगर पालिका में कुछ ऐसे वार्ड है जिन पर सबकी नजर लगी हुई है.. अभी चुनावी शोरगुल तेज नहीं हुआ है लेकिन 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है नामांकन दाखिल हो जाने के बाद चुनावी दंगल में जोर अजमाइश भी शुरू हो जाएगी..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments