Monday, December 9, 2024
Homeखेलतिल्दा में 9 दिन पहले मिली लाश का खुलासा. लोहे का गुजरा...

तिल्दा में 9 दिन पहले मिली लाश का खुलासा. लोहे का गुजरा लगे डंडे से मारकर की गई थी हत्या, आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा

9 दिन पहले तिल्दा नेवरा के बाजार पारा में मिली लाश का खुलासा हो गया है. इस मामले में तिल्दा नेवरा पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।लाश को बरामद करने पर पुलिस को मृतक के शरीर पर कई घाव दिखे थे बावजूद पुलिस इस मामले को सामान्य मौत मानकर मामले की जांच कर रही थी।लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर आई चोट के बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच की तो मामला हत्या का निकाला। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध 302 का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी पर इसके पहले भी कई मामले पुलिस थाना में दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि 18 अप्रैल की रात्रि करीबन1 बजे बाजार परा निवासी नवीन विश्वकर्मा जब घर से बाहर आए तो गली में दीपक यादव बैठा हुआ था। जिसे देख नवीन उसके साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगा कि तुम यहां चोरी करने आए हो उसके बाद नवीन ने दीपक पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया और एक लोहे का बकल लगा बेल्ट से उस पर हमला करता रहा जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.उसके बाद नविन घर चला गया.

19 अप्रैल को पुलिस को खबर मिली कि एक युवक की लाश बाजार पारा में पड़ी हुई है ।पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश का पाचनामा कराकर शव  को चीरघर भेज दिया।
पूछने पर पुलिस ने इस मामले में यह बताया कि मृतक शराबी था और उसकी मौत शराब पीने से हो गई है।पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह जानकारी मिली कि उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं बावजूद पुलिस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.. लेकिन डॉ.के द्वारा पुलिस को पूरी रिपोर्ट सौपने के बाद पुलिस ने नए सिरे से जांच की आसपास के लोगो से  पूछताछ में पता चला कि दीपक और आरोपी नवीन का 18 अप्रैल की रात कुछ विवाद हुआ था और मारपीट भी हुई थी। इसी आधार पर पुलिस ने नवीन को थाने बुलाकर पूछताछ की तो नवीन ने जुर्म कबूल करते हुए हत्या करने की बात को  पुलिसको बता दिया. आरोपी नवीन को धारा 302 के तहत जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments