Saturday, July 5, 2025
Homeशिक्षातेलीबांधा गार्डन में कॉमर्शियल एक्टिविटी का विरोध:​​​​​​​रायपुर मेयर MIC सदस्यों के साथ...

तेलीबांधा गार्डन में कॉमर्शियल एक्टिविटी का विरोध:​​​​​​​रायपुर मेयर MIC सदस्यों के साथ धरने पर बैठे, कहा- बिना प्रस्ताव हो रहा निर्माण कार्य

रायपुर में गुरुवार को MIC सदस्यों के साथ मेयर एजाज ढेबर धरने पर बैठे। तेलीबांधा तालाब स्थित मैथिली शरण गुप्त गार्डन में व्यवसायीकरण का वे विरोध कर रहे थे। गार्डन में बिना जानकारी निर्माण कार्य करने और गार्डन की जमीन पर व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।

निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रदर्शन में गोहोई समाज के लोग भी शामिल हुए। मेयर एजाज ढेबर का कहना है कि, लोकसभा चुनाव में अधिकारी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गार्डन में कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए परमिशन दे दी गई है।

महापौर ने कहा कि निर्माण कार्य और परमिशन को लेकर ना ही नगर निगम के MIC में कोई प्रस्ताव आया ना ही इस बात की जानकारी दी गई। हमने इस संबंध में अधिकारियों से जानकारी मांगी है कि किस आधार पर गार्डन के अंदर निर्माण कार्य की अनुमति दी गई। इससे संबंधित फाइल भी मंगाई जा रही है। उसका निरीक्षण करने के बाद हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

गोहोई समाज के अध्यक्ष अशोक बानी ने कहा कि तेलीबांधा तालाब के पास गार्डन में रायपुर विकास प्राधिकरण की ओर से मैथिली शरण गुप्त जी की आदम-कद प्रतिमा लगाई गई थी। हर साल उनकी जयंती और पुण्यतिथि भी यहां मनाई जाती है। समाज के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और साहित्यकार भी यहां पहुंचते हैं। हमें जानकारी मिली कि गार्डन के अंदर कॉमर्शियल एक्टिविटी करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि गार्डन में व्यवसायिक अतिक्रमण न किया जाए शहर में बहुत कम ही गार्डन बचे हैं। व्यवसाय गतिविधियां न हो और यह गार्डन सुरक्षित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments