Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड का खौफनाक के चलते बॉयफ्रेंड ने कर ली खुदकुशी,,डेढ़...

दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड का खौफनाक के चलते बॉयफ्रेंड ने कर ली खुदकुशी,,डेढ़ महीने बाद सामने आया ये कारण

बिलासपुर:बिलासपुर से एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। करीब डेढ़ महीने पहले साकेत अपार्टमेंट के निवासी गौरव सवन्नी ने 27 सितंबर को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। तब से यह सवाल बना हुआ था कि आखिर कौन सा दबाव था जिसने एक युवा को अपनी जान लेने पर मजबूर किया? अब सिविल लाइन पुलिस की जांच ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है और इसके पीछे जिस नाम का खुलासा हुआ है उसने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

पुलिस जांच में यह सामने आया कि गौरव की आत्महत्या के पीछे दिल्ली की रहने वाली प्रियंका सिंह का सीधा हाथ था। गौरव और प्रियंका एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। इस विवाद के बाद प्रियंका ने गौरव को लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकियाँ देती थी जिससे गौरव मानसिक रूप से टूट चुका था। ब्लैकमेलिंग और लगातार मिल रही धमकियों के दबाव ने गौरव के हालात इतने बिगाड़ दिए कि उसने मौत को ही अपना आख़िरी रास्ता समझ लिया।
सिविल लाइन पुलिस ने जांच के दौरान कॉल डिटेल्स, चैट्स और अन्य साक्ष्यों को जोड़कर पूरा मामला स्पष्ट किया। पुलिस ने अब प्रियंका सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, और आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments