अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ
रायपुर। पुरातत्वीय प्लास्टर कास्ट प्रतिकृति प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल बजाज कालोनी न्यू राजेन्द्रनगर में पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के संचालक श्री विवेक आचार्य ने किया। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे। शिविर 13 से 22 मार्च तक आयोजित है। दिव्यांग बच्चों को दस दिनों तक आर्टिस्ट संजय झरबड़े प्लास्टर आफ पेरिस से कलाकृति बनाने का काफी सरलत्तम विधि से प्रशिक्षण दे रहे है
उद्घाटन मौके पर श्री विवेक आचार्य ने कहा कि दिव्यांग बच्चें हूनरमंद हैं,जरूरत उनके कला को पहचान कर तराशने की है। शिविर के माध्यम से बच्चे उस कला की बारिकियों को जान व समझ सकेंगे जो भविष्य में उनका काम आयेगा। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की सेवा भगवान की सेवा के समान है। ईश्वर ने इन्हें पांच इन्द्रियों में से एक इंद्री कम दी है किंतु इन्हें दृढ़ इच्छाशक्ति भरपूर दी है। श्री आचार्य ने बताया कि वे बचपन से इनके दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य हासिल करने के कठोर परिश्रम से वाकिफ हैं। उनसे तीन वर्ष छोटा भाई को भी बचपन से अस्सी प्रतिशत सुनने की क्षमता नहीं थी। किंतु वह अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और स्कूल के टॉप टेन विद्याथिर्यों में रहे। उन्होंने बायो टेक्नोलॉजी में एमएससी और पीएचडी की उन्हें राष्ट्रपति यंग साइंटिस्ट का अवार्ड भी मिला। अभी तेरह विद्यार्थी उनके अंडर में पीएचडी कर रहे हैं। समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति सोच में बदलाव आया है। जो संस्था इस तरह के बच्चे की शिक्षा या सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं उन्हें मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2019 में तकनीकी शिक्षा और रोजगार का कार्य सम्हाल रहे थे तब देश में पहली बार सिर्फ दिव्यांगों के लिए रायपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिसमें 65 से अधिक दिव्यांगों को रोजगार मिला था।
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि समाज और शासन द्वारा इन दिव्यांग बच्चों के भविष्य गढऩे के लिए जो मदद मिल रही है उसे बयां करना संभव नहीं है। श्री दुबे ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से दिव्यांग बच्चों का हूनर निखरेगा और भविष्य में बहुत काम आएगा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ राकेश पांडेय ने बताया कि सात माह में बच्चों के शिक्षा और प्रशिक्षण पर बहुत कार्य किया गया है। इस अवसर पर अर्पण कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा समेत स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे।