Saturday, July 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़दुर्ग में एक सराफा व्यवसायी से दो करोड़ की वसूली करने वाले...

दुर्ग में एक सराफा व्यवसायी से दो करोड़ की वसूली करने वाले शातिर दंपती गिफ्तार

दुर्ग जिले में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है एक शादी शुदा युवती ने एक सराफा कारोबारी को घर बुलाया उसके बाद उसके पति ने प्लानिग से उसका अश्लील वीडियो बना लिया ,फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपए वसूल लिए.।इतने सारे रूपए वसूल करने के बाद भी युवती चुप नही रही और वह कारोबारी से रुपयों की डिमांड करती रही । परेशान होकर पीड़ित कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा। और पुलिस के सामने पूरी हकीकत बया कर दी ..पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तारकर लिया

 दरअसल दुर्ग के इस नामी ज्वेलर्स की आरोपी महिला से एक कार्यक्रम में पहचान हुई थी । उसके बाद वहदूकान में  काम के लिए उसके बाद गई थी . एक दो बार रुपए की जरूरत पड़ने पर कारोबारी ने महिला की भी मदद भी  की थी। एक दिन महिला ने कारोबारी को अपने घर बुलाया।यहां पति-पत्नी ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी। कारोबारी उनके घर आया तो महिला ने उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की। इसका पति ने वीडियो बना लिया और फिर बदनाम करने की धमकी देकर कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगे।

पीड़ित बदनामी से बचने के लिए आरोपी नीलम लहरे और उसके पति आनंद को अलग-अलग माध्यमों से करोड़ों के कैश और अन्य कीमती सामान दिए। इसके बावजूद उनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही थी,आरोपियों ने पीड़ित व्यवयायी को इतना प्रताड़ित किया था कि उसने दोनों से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या की कोशिश भी की। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो व्यवसायी के साथ वैशाली नगर थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई…।पीड़ित से प्राप्त सबूत में एग्रीमेंट, मोबाइल चैट और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। और  तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस हिरासत में कड़ाई से पूछताछ के बाद नीलिमा और आनंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों के पास से 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति बरामद की गई है। इसमें 16 लाख, 45 हजार रुपए, 80 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर, 25 लाख रुपए की एफडी, 35 लाख रुपए का बंगला, 2 दोपहिया वाहन, 8 लाख की कार सहित, 100 डॉलर विदेशी रकम और 3 मोबाइल शामिल है।

ए एस पी सुखनंदन राठौर ने बताया किया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नीलिमा लहरे और उसके पति आनंद को पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। दोनों ने पीड़ित से वसूले गए रुपए से एफडी करवाई, घर और कार खरीदी थी। कुल 1 करोड़ 65 लाख की संपत्ति जब्त की गई है। बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स दुर्ग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments