देवरी में भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर समाज भवन में पूजा कर जयंती मनाई,विधायक अनीता हुई शामिल
देवरी में आयोजित संत मां कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष डोममेश्वरी वर्मा प्रवक्ता ज्योतिष साहू,,
धरसीवा-तिल्दा -ग्राम देवरी में साहू समाज के द्वारा आराध्य देवी भक्त माता कर्मा संत मां कर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई इस मौके पर साहू समाज की मातृ शक्तियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकली गई,कलश यात्रा में महिलाए कर्मा नृत्य करते चल रही थी ।इसअवसर पर साहू समाज द्वारा समाज भवन में माता कर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा-अर्चना कर आरती की गई |
इस अवसर पर आयोजित समरोह विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा , राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य, खेम कुमारी जनपद सदस्य, चूड़ामणि साहू अध्यक्ष साहू समाज ज्योतिष साहू मनसुखा प्रसाद साहू, टीकाराम साहू, ह्रदय लाल ,ललित साहू, अशोक कुमार डानडे की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ|अतिथियों ने साहू भवन में आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों कि सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए समस्त सामाजिक भाई बहनों को माँ कर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। इसके पहले अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर तिलक लगाकर किया गया ।
इस मौके पर विधायक अनीता शर्मा ने कर्मा माता के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत माता कर्मा ने साहू समाज के साथ-साथ सर्व समाज के उत्थान के लिए कार्य किए हैं, उन्होंने भक्ति की पराकाष्ठा को सिद्ध करते हुए भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न किया , और स्वयं खिचड़ी का भोग अपने हाथों से बनाकर भगवान श्री कृष्ण को खिलाया , इसीलिए आज भी जगन्नाथपूरी में भगवान के मंदिर में खिचड़ी के भोग लगाए जाते हैं, जो यह प्रमाण है की भक्त माता कर्मा भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त थीं,
जिला पंचायत अध्यक्ष डोममेश्वरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत उसी को कहा जाता है जिन्होंने सर्वहित के उत्थान के कार्य किए हो, संत मां कर्मा सभी समाज के लिए आराध्य देवी है। अतिथि उद्बोधन में ज्योतिष साहू ने कहा कि तेली समाज कि आराध्य भक्त माता कर्मा ने समाज के दुख पीड़ा को हरने के लिए भगवान श्री कृष्ण की को खिचड़ी को खिलाकर दुखों को हरने की आशीर्वाद भगवान से मांगा था। उन्होंने कहा माँ कर्म माता नारी उत्थान के प्रतिक है संत माता कर्मा जिन्होंने समाज को नई राह नई दिशा दिखाई। सेवा एवं परोपकार की राह पर चलने के लिए प्रेरित करने वाली हमारे तैलिक समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि प्रणाम करते हुए सभी को कर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दिया । मनाराम साहू ,अमरिका साहू, लाला राम साहू ,श्रवण साहू, राजेश कुमार, हृदय , गौकरण, बलराम ,राजाराम, राधा साहू, अनीता , धनेश्वरी हृदयराम साहू समाज सेवक सहित बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे