Saturday, January 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़देश की सबसे तेज ट्रेन 'वंदेभारत' का तिल्दा स्टेशन पर जोरदार स्वागत,...

देश की सबसे तेज ट्रेन ‘वंदेभारत’ का तिल्दा स्टेशन पर जोरदार स्वागत, विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

तिल्दा नेवरा वंदे मातरम ट्रेन का तिल्दा स्टेशन में बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया.. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म के अंदर पहुंची भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ट्रेन पर फूल बरसाए..ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो बिलासपुर जा रहे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बोगी के दरवाजे पर आ गए| भाजपा के जिला अध्यक्ष अमिनेष कश्यप बॉबी. जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकास कोटवानी. महेश नायक, पार्षद कृष्णा शर्मा,अन्नूशर्मा ने पुष्पहार से स्वागत किया.. उसके बाद स्वागत करने पहुंचे शहर वासियों ने ट्रेन के ड्राइवर और ट्रेन में सवार यात्रियों का मुंह मीठा कराया..

विधायक प्रमोद शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया.. बाद में ट्रेन को हरी झंडी देकर स्टेशन से रवाना किया और स्वयं ट्रेन पर सवार होकर भाटापारा के लिए रवाना हुए विधायक के साथ आदर्श अग्रवाल, अशोक यादव, अजय तिवारी, स्टेशन पर मौजूद थे.. स्टेशन में भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं,के साथ  शहर वासियों का उत्साह देखते बन रहा था सभी लोग ढोल पर नाचते हुए मोदी जी जिंदाबाद के नारा लगा रहे थे.. इस मौके पर रेलवे बोर्ड सदस्य गुलाब टिकरिया, दीपक शर्मा रायपुर से ट्रेन में सवार होकर तिल्दा पहुंचे दोनों नेताओं ने स्टेशन पर आए भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए ट्रेन के चलने की बधाइयां दी..

गोंदिया से बिलासपुर जा रहे एक यात्री ने बताया कि इस ट्रेन में बैठकर ऐसा लग रहा है मानो आप हवाई जहाज की यात्रा कर रहे हो। ट्रेन के अंदर का इंटीरियर भी उसी तरह से बनाया गया गया है। मेट्रो की तर्ज पर ट्रेन हर स्टेशन पर बताएगी की आप किस स्टेशन में पहुंचे और अगला स्टेशन क्या आने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments