Thursday, March 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का तिल्दा सरोरा आगमन...

द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का तिल्दा सरोरा आगमन आज

तिल्दा नेवरा -द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज का आज तिल्दा के सरोरा में आगमन होगा।इसके पहले रायपुर बिलासपुर एनएच पर ग्राम सकरा के चौक पर बजे गाजे के साथ भव्य स्वागत कर अभिन्दन किया जाएगा |

साकरा से शंकराचार्य की अगुवाई में एक शोभायात्रा निकाली जाएगी  जो सरोरा उनके भक्त डी.डी अग्रवाल के निवास पर में आकर समाप्त होगी।श्री अग्रवाल के निवास पर पादुका पूजन होगा ,पश्चात महराज सरोरा पुरानी  बस्ती के  हनुमान मदिर में राधाक्रष्ण भगवान की स्थापित कि गई प्रतिमा का दर्शन करेगे| बाद में मंदिर के पास स्थित गुरु चौरा पर स्वामी सदानंद जी महाराज का पावन उदगार होगा. इस मौके पर स्वामी जी भक्तों को रुद्राक्ष देकर प्रसाद का वितरण करेंगे ..।

शंकराचार्य जी के आगमन को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है गांव में जोरदार तैयारियां की गई है.. घरों  को रंगोली से सजाया गया है।गलियोंमें तोरण लगाए गए हैं . महाराज के भक्त डीडी अग्रवाल ने बताया कि रायपुर शंकराचार्य आश्रम से लेकर सरोरा तक स्वामी जी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, कार्यक्रम समापन के पश्चात वे शाम को शंकराचार्य आश्रम रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे…।
उधर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पिछले तीन दिनों से विभिन्न अनुष्ठान किए जा रहे है  पांच दिवसीय समारोह के तीसरे दिन सोमवार को बनारस से पधारे वैदिक आचार्य अजय मिश्रा एवं अन्य पंडितों के द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा की गई .. इस उपलक्ष में अयोध्या धाम के निशू भरद्वाज दीदी के श्री मुख से श्री कृष्ण कथा व भजन कार्यक्रम भी गांव में चल रहा है,इसी कड़ी में 30 मई को होली उत्सव मनाया जाएगा.।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments