किसानों की आय दोगुनी करना एक अधूरा सपना बनकर रह गया.
तिल्दा नेवरा ;केंद्र सरकार के द्वारा धान और रवि फसल के समर्थन मूल्य में की गई मामूली वृद्धि को किसान नेता जिला पंचायत सभापति राजू शर्मा ने किसानों के साथ धोखा करार दिया है ,,उन्होंने कहा कि किसानों को इंतजार था कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने किसानो के हित में एक बड़ा एलन करेगी लेकिनकेंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया और किसानों की आय दोगुनी करना एक अधूरा सपना बनकर रह गया…
किसान आसमान छूती हुई कृषि कार्यों के लिए बीज खाद डीजल पेट्रोल महंगाई केंद्र की मोदी सरकार ने तंगहाली में धकेल दिया डीजल पेट्रोल में 820 फ़ीसदी कृषि कार्य के यंत्रों रासायनिक खादों में ट्रैक्टर पार्ट्स कीटनाश बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है योजना में भी प्रीमियम वृद्धि से कृषि की लागत दुगनी हो गई है चुनाव मैं किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली 2014 कमेटी की सिफारिश के अनुसार 2022 तक किसानों कि आए डबल करने की बात की थी जो मोदी सरकार के 9 साल होने के बाद भी पूरा नहीं हुआ यह अंतिम मौका था 2024 के चुनाव में किसान अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे

