तिल्दा के सोमनाथ में ‘नदी पहरी समिति’ के तत्वाधान में आज 21 मार्च की शाम भव्य आरती होगी..आरती के उपरांत एक साथ हजारों दीपों की माला खारून शिवनाथ के त्रिवेणी संगम में प्रवाहित की जाएगी, आरती में 100 गांव के हजारों लोग शामिल होंगे साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल,भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन साय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को भी आरती में शामिल होने आमंत्रित किया गया है..जबकि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमीनेश कश्यप बॉबी,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विकास कोटवानी, सहित सभी मंडल के अध्यक्ष शामिल होंगे…
उधर त्रिवेणी संगम में होने वाली गंगा आरती को सफल बनाने के लिए आयोजक समिति के प्रमुख खिलावन शर्मा एवं रूपेंद्र कटारिया. उपाध्यक्ष मा बंजारी धाम समिति,राजकुमार ठाकुर, नंद पाल,खेमनाथ नायक,सहित अन्यसदस्य इस धार्मिक आयोजन को सफलई भूत बनाने ,के लिए सोमवार को जुटे रहे आयोजन समिति ने आसपास के गांव के धर्म प्राण लोगों को भी गंगा आरती में शामिल होकर दीपदान में हाथ बंटाने के लिए आमंत्रित किया है.. खिलावन शर्मा कहा कि जीवन देने वाली नदियां आज प्रदूषित हो रही है.. यदि नदियों को प्रदूषण से बचाया नहीं गया तो आने वाले समय में हमें जल संकट से जूझना पड़ेगा.. उन्होंने बताया कि गंगा आरती में 10हजार लोग शामिल होंगे..
समिति की ओर से लोगों को नरियल भेटकर गंगा आरती में शामिल होने को कहा गया है.. श्री शर्मा ने बताया कि आरती में डॉ.रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं को आमंत्रित किया गया है और ज्यादातर नेताओं ने स्वीकृति प्रदान कर दी है.