रायपुर-रायपुर-नवा रायपुर जाने वाली सड़क पर आज एक भीषण हादसा हुआ है जहां तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात छोटा हाथी पिकअप वाहन ने एक्टिवा सवार को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे एक्टिवा सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रावतपुरा हॉस्पिटल के पास हुआ,
दुर्घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस और 112 की टीम और राखी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद छोटा हाथी गाड़ी का चालक घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। राखी थाना की पुलिस आस-पास के लगे सीसीटीवी वीडियों को खंगाल रही है। वही मृत युवक के परिजनों से पुलिस की संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

