Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़नशा कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता,अशोक...

नशा कब जीवन में अंधेरा कर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता,अशोक धीवर 

नशा मुक्ति संकल्प साधना करवाकर अभिमंत्रित सदस्यों को जल पिलाया गया

तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ धीवर समाज रायखेड़ा परगना द्वारा अध्यक्ष अशोक धीवर के संयोजन में  ग्राम तुलसी (नेवरा) में नशा मुक्ति अभियान एवं सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में परिक्षेत्र के लगभग 60 गांवों के ग्राम प्रमुख एवं आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ग्राम पंचायत सिवनी सरपंच पुरुषोत्तम धीवर के मुख्य आतिथ्य एवं धीवर समाजके प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र साहू, जितेंद्र निर्मलकर-कवि,गोपाल वर्मा साहित्यकार,मनहरण वर्मा जनपद सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता है, पर यह जिंदगी की बे वक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है, जो कब जीवन में अंधेरा कर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए यहां से आज संकल्प लेकर जाएं की हम नशा नहीं करेंगे.कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने नशे से बचने की बात कही .इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल हुए कवियों ने भी नशे से दूर रहने की बात कहते हुए अपनी कविताओं को पढ़ा,

संयोजक अशोक धीवर द्वारा नशा मुक्ति संकल्प साधना करवाकर अभिमंत्रित सदस्यों को जल पिलाया गया। जिसके इस जल से  लोगों को नशा करने की इच्छा ही नहीं होती। जो लोग नशामुक्त हैं उनका शाल श्रीफल, एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में  कमलेश मटियारा पेंद्र तारक सभापति जगन्नाथ सरपार-संरक्षक एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, संरक्षक बलेश्वर सिंह धीवर , कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद धीवर, सचिव राजेंद्र धीवर, कोषाध्यक्ष श्रवण धीवर अमेरी,सलाहकार मेहत्तर धीवर तुलसी, संगठनमंत्री जगराखन धीवर बुडे़रा, उपकोषाध्यक्ष डॉ. घनश्याम धीवर मलौद, अंकेक्षक सहदेव सहित परगना पंच दशरथ मूरा, भोलू बरौंडा, शंकर कुर्रा, रामकिशुन अमेरी, लोकेंद्र टेकारी,थलेंद्र मढ़ी, नोहर रवेली, नरोत्तम बरौंडा, सोनचंदत, भुरवाराम ,सहित विभिन्न ग्राम प्रमुख शामिल हुए इसके आलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि कार्यक्रम के आयोजक  अशोक धीवर- पेंटर, मूर्तिकार, साहित्यकार, संपादक एवं छंद साधक के साथ-साथ कुशल संचालक एवं श्रेष्ठ वक्ता भी है। ऐसे बहुमुखी व्यक्तित्व वाले अध्यक्ष पाकर समाज भी गौरवान्वित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments