तिल्दा नेवरा -समीपस्थ ग्राम खम्हरिया में संचालित रामा पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान एवं महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के विशेष सहयोग से ग्राम खम्हरिया तिल्दा में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का शुभारंभ किसान नेता जिला पंचायत के सभापति राजू शर्मा. अंतर्राष्ट्रीय महासचिव महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा के लोकेश कावड़िया ग्राम के सरपंच नेम सिंह कटारिया के द्वारा फीता काटकर किया गया.. ।
इस शिविर में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की वातानुकूलित वेन में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा की गई प्रमुख रूप से डॉक्टर सुशील सचदेवा, डॉक्टर स्वामी जैन, डॉ वैभव विशाल, डॉक्टर निकिता बेहरा, पराग केरी, आर एस कश्यप, प्रवीण शर्मा, धर्मेंद्र जैन, गोविंद चक्रधारी, श्रीमती निर्मला भंडारी, नरेंद्र लुनिया, ममता बोरकर के साथ 255 मरीजों की आंखों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां वितरित की गई साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मा वितरित किया गया,जाच में 46 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया.,,आपरेशन के लिए चयनित मरीजो में से 12 मरीजों को उनके परिजनों के साथ ऑपरेशन के लिए रायपुर रवाना किया गया. इन सभी मरीज का न केवल मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन होगा बल्कि साथ गए उनके परिजनों को रहने व खाने पीने की व्यवस्था भी निशुल्क प्रदान की जाएगी..इस पूरे आयोजन में श्री एन के गुप्ता, सीओओ, रामा पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड की प्रमुख सहभागिता रही
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू शर्मा ने कहा कि रोशनी दान करना महादान करने जैसा होता है लोग धन अन्य विद्याश्रम रक्तदान आदि का दान तो करते ही हैं लेकिन लोगों को मरने से पहले नेत्रदान करने का भी संकल्प लेना चाहिए.. उन्होंने रामा पावर एंड स्टील कंपनी के द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से जरूरतमंदों की आंखों की रोशनी लौटेगी.यह बहुत बड़ा पुण्य का काम है ऐसे कार्य सभी संयंत्रों के द्वारा करना चाहिए ताकि गरीब लोगों को मदद मिल सके.|संयंत्र के सीईओ एनके गुप्ता ने कहा कि हमारी कंपनी के द्वारा..समय-समय पर विभिन्न शिविर लगाकर क्षेत्रवासियों को मदद करने का प्रयास किया जाता रहा है इस शिविर में महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन का विशेष सहयोग रहा है. साथ ही नेत्र चिकित्सकों की टीम के द्वारा जिस तत्परता के साथ शिविर में मरीजों की जांच की गई उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं ..
लोकेश कावड़िया ने कहा कि अपने और अपनों के लिए तो हर व्यक्ति करता है लेकिन दूसरों की सेवा करने में मजा ही कुछ और है.. इस तरह की सेवा करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त नहीं होता है.. निश्चित रूप से वे लोग रामा पावर को दुआएं देंगे जिन्होंने शिविर में आकर आंखों की जांच कराई है,जिन्हें मुफ्त में चश्मे मिले हैं और जिनके आंखों का ऑपरेशन हुआ है और रोशनी लौटी है.|. उन्होंने कहा इस तरह के कार्यो के लिए हमारी संस्था की ओर से हमेशा सहयोग मिलता रहेगा.. कार्यक्रम को सरपंच नेम सिंह ने भी संबोधित कर संयंत्र प्रबंधन की प्रशंसा