Saturday, July 19, 2025
Homeखेलनेशनल हेराल्ड केस...कांग्रेस का रायपुर ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:भूपेश बोले- कांग्रेसियों...

नेशनल हेराल्ड केस…कांग्रेस का रायपुर ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन:भूपेश बोले- कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश,

कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई के मूड में है।आज कांग्रेस पार्टी देशभर में राज्यों के ED दफ्तरों के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में दायर की गई चार्जशीट के खिलाफबाहर प्रदर्शन कर रही है …

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर जुटकर नारेबाजी की।प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे….। जबकि जगदलपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हटा दिया है.। यहां सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा अफसरों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए  ।दुर्ग में जीएसटी ऑफिस के सामने पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन से पहले रायपुर ED दफ्तर के बाहर  भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस को दबाने और कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। नेशनल हेराल्ड पैसा कमाने का जरिया नहीं था।

छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी के देशभर में सक्रिय होने, AICC अधिवेशन के फैसलों और इंडिया अलायंस की एकजुटता के बाद यह साफ था कि कोई ना कोई प्रतिक्रिया जरूर आएगी, लेकिन ईडी जैसी संस्था इस स्तर तक जाएगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि ED और CBI ने अपनी सीमाएं लांघ दी है।उन्होंने कहा, ‘चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम डालकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस कभी दबी है, ना दबेगी। पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’

आपको बता दे मंगलवार को ED ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की है । इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 की शिकायत से जुड़ा है।12 अप्रैल को ED ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई की। साथ ही रॉबर्ट वाड्रा से भी गुरुग्राम के लैंड केस को लेकर पूछताछ की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments