Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़पटवारी निकला घूसखोर: एसीबी की टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

पटवारी निकला घूसखोर: एसीबी की टीम ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

जांजगीर चांपा: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है . रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी का नाम बाल मुकुंद राठौर है. आरोपी पटवारी पुतपुरा और धाराशिव गांव का प्रभारी है. फरियादी के मुताबिक आरोपी पटवारी ने उससे जमीन के दस्तावेज सही करने के नाम पर पैसे मांगे. लंबे वक्त से जमीन के दस्तावेज सही कराने की गुहार फरियादी लगा रहा था. आरोपी है कि पटवारी लगातार उसका काम रोके रहा और पैसे की मांग काम के एवज में करता रहा.

तंग आकर फरियादी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में जाकर शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने जाल बिछाया. फरियादी को एसीबी की टीम ने 20 हजार की रकम दी. जो रकम पटवारी को देने के लिए एसीबी की टीम ने फरियादी को दी उसपर केमिकल लगा था. फरियादी ने जैसे ही आरोपी को केमिकल लगा नोट दिया, वैसे ही पहले से तैयार बैठे एसीबी के लोगों ने पटवारी बाल मुकुंद राठौर को दबोच लिया.

पटवारी के रंगे हाथों पकड़े जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. काफी देर तक जिला पटवारी कार्यालय में गहमागहमी बनी रही. एसीबी की टीम ने बताया कि पुतपुरा और धाराशिवा गांव के प्रभारी पटवारी ने पुरानी बस्ती के ग्रामीण से रिश्वत मांगी थी. फरियादी सत्येंद्र कुमार राठौर ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी कि दस्तावेज सही करने के नाम पर आरोपी उससे रिश्वत की मांग कर रहा है. फरियादी ने बताया कि उसके पास सभी कागजात और संबंधित लोगों को अनापत्ति प्रमाणपत्र मौजूद थे. बावजूद इसके आरोपी उससे पैसों की लगातार मांग कर रहा था.

शिकायत में कहा गया: प्रार्थी सत्येंद्र कुमार राठौर ने अपने शिकायत में बताया कि उनकी पुस्तैनी 4 एकड़ से अधिक जमीन पुटपुरा गांव में है. जिसका खाता बनवाने के लिए अपनी बहनों का हक छोड़ आवेदन पेश कर अपने नाम कराने के लिए डेढ़ साल से पटवारी के चक्कर काट रहा है. पटवारी उसे घुमाता रहा और खाता दुरुस्त करने के एवज में 20 हजार घूस की मांग की. पटवारी के घूस मांगने और काम नहीं करने से परेशान होकर शिकायत की. सत्येंद्र राठौर की शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने रेड की तैयारी की.

वर्जन

दोपहर 12 बजे सत्येंद्र राठौर पटवारी कार्यालय पहुंचा और पटवारी बाल मुकुंद राठौर को 20 हजार रूपये बतौर घूस दिए. रिश्वत की रकम जैसे ही पटवारी ने ली हमने तत्काल उसे दबोच लिया. रकम पर केमिकल लगा था हाथ धुलवाते ही आरोपी के हाथों से केमिकल पानी में घुल गया. कानूनी नियमों के तहत हमने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है: योगेश राठौर, एसीबी, थाना प्रभारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments