तीन दिवसीय डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं पीएम के दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की। सीएम के अलावा पूर्व सीएम और वर्तमान डॉ रमन सिंह ने भी अपने पूरे परिवार के साथ पीएम से मुलाकात की है।
वहीं डॉ रमन सिंह ने भी अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ”आज स्पीकर हाउस, नया रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी के साथ सपरिवार आत्मीय मुलाकात की। इस भेंट के दौरान पूरे परिवार और विशेषकर परिवार के बच्चों के साथ आदरणीय मोदी जी की तन्मयता और स्नेह से सभी अनुग्रहित हैं। अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर परिवार से मिलने के लिए मैं ह्रदय से श्री मोदी जी का आभार प्रकट करता हूँ।
पीएम मोदी की रवानगी के दौरान रायपुर पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि यह हमारे पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य का विषय हैं। यह कॉन्फ्रेंस केंद्रीय गृह मंत्री और पीएम मोदी का हमारे प्रदेश के प्रति स्नेह दर्शाता है।

