रायपुर-रायपुर के डीडी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में बड़ा हादसा हुआ है। यहां G ब्लॉक की लिफ्ट अचानक पांचवीं मंजिल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, कुछ महिलाएं लिफ्ट का दरवाज़ा खोलकर अंदर जाने ही वाली थीं, तभी लिफ्ट अचानक नीचे चली गई। गनीमत रही कि महिलाएं अंदर नहीं गई थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और सोसाइटी प्रबंधन मामले की जांच कर रहे हैं।

