Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़पाकिस्तानी गेंदबाजों का भारत के ख‍िलाफ 'खतरनाक' पैंतरा, टीम इंडिया के ख‍िलाफ...

पाकिस्तानी गेंदबाजों का भारत के ख‍िलाफ ‘खतरनाक’ पैंतरा, टीम इंडिया के ख‍िलाफ बना प्लान लीक!

IND Vs PAK ODI World Cup 2023 Match: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का बहुप्रतीक्ष‍ित मैच 14 अक्टूबर को है. इस मैच से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने एक नए तरीके से अभ्यास किया. दरअसल, क्रिकेट में यह तरीका ‘ओल्ड स्कूल टेक्न‍िक’ सरीखा है. आख‍िर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के ख‍िलाफ क्या क्या करना चाहते हैं.

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को है. इस मैच से पहले दोनों ही टीमें अपने दो-दो मैच जीतकर अहमदाबाद पहुंची हैं. ऐसे में अहमदाबाद में भारत या पाकिस्तान में जो भी जीतेगा, उसकी वर्ल्ड कप में मैच जीतने की हैट्रिक होगी.

पाक‍िस्तान ने 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स को फिर 10 अक्टूबर को श्रीलंका को हराया था. वहीं भारत ने 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और फिर 11 अक्टूबर कोअफगान‍िस्तान को  पटखनी दी थी.

अब दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें अहमदाबाद में दुन‍िया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे से भ‍िड़ेंगी. इसके लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं. इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान के गेंदबाजों और खासकरस्प‍िनर्स ने स्पॉट गेंदबाजी का अभ्यास किया. पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज, लेग स्पिनर शादाब खान और कामचलाऊ लेग स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने वर्ल्ड कप के सबसे खास मुकाबले से पहले गुरुवार को ‘स्पॉट’ गेंदबाजी का अभ्यास किया.

इन तीनों स्पिनर ने मेन नेट पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं की बल्कि उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में ‘स्पॉट’ गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया. क्रिकेट में पहले कभी इस तरह से गेंदबाज अभ्यास करते थे, लेकिन फिलहाल ऐसा अभ्यास करना खास चलन में नहीं है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments