तिल्दा नेवरा ..तिल्दा पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 1 लाख रुपयों के नई पुरानी मोबाइल और सहित नकद राशि जप्त की है.. इसके अलावा पुलिस के सामने इन चोरों ने मेडिकल दुकान से भी चोरी करने की बात को कबूला है ,पकड़े गए दो आरोपी धरसीवा थाने के और एक आरोपी पलारी
का रहने वाला है |
सीएसपी के पद पर पदोन्नत टीआई मोहसिन खान ने बताया कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात स्टेशन चौक पर दो मोबाइल दुकानों से चोरी हुई थी, जिसकी रिपोर्ट दुकान मालिकों के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी वही इसके पहले भी उन्हीं दुकानों के पास एक मेडिकल दुकान से भी चोरी हुई थी| पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी.. सीसी टीवी कैमरा खंगालने पर पुलिस को रात 1:28 पर दो युवक दुकान के सामने खड़े दिखाई दिए उसी के आधार पर पुलिस ने और कैमरो में जाकर देखा तब एक कैमरे में दो युवकों के चेहरे साफ दिखाई दिए
उसी आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने लगी, इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक नई और पुरानी मोबाइलों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं पुलिस ने धरसीवा थाना के ग्राम मंशा निवासी कृष्ण कुमार और उसके साथी शिव वर्मा सिलयारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करने की बात को कबूल लिया, चोरों ने पकडाने के डर से कुछ मोबाइलों को तत्काल जला दिया था ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच सके| लेकिन मुखबिर की सूचना पर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए| बाद में पता चला कि इन दोनों के साथ प्रकाश कुरे जो मूलतः रायपुर का निवासी है वर्तमान में वह पलारी में किराए के मकान में रह रहा था ..पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| वही उनके पास से लगभग 1 लाख नकद और नई पुरानी मोबाइलों को भी जप्त किया है तिल्दा नेवरा में हो रही चोरियों से पुलिस काफी परेशान थी हालांकि अभी भी कई बड़ी-बड़ी चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इस चोरी के पकड़ने से पुलिस को कुछ हद तक राहत मिली है क्योंकि चोरों ने एक प्रकार से पुलिस को चैलेंज कर चोरी को अंजाम दिया था जिन तीन दुकानों की चोरी का खुलासा हुआ तीनों दुकानें थाने के 20 मीटर दूरी पर संचालित है