रायपुर।बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खी में बने रहने वाले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर फिर से तल्खी भरा बयान देते हुए कांग्रेस सरकार को चुनौती दे रहे हैं कि वे उन्ही मामलों को उठाते हैं जिस विषय पर भाजपा सवाल उठा चुकी होती है। सरकार आरोप नहीं लगाती, बल्कि जांच करती है. सरकार में हिम्मत है तो 15 साल में क्या-क्या हुआ जांच करा लें.
कांग्रेस द्वारा 15 साल में 17 हजार गायों की मौत और 1677 करोड़ के घोटाले के आरोप के बाद पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा कि भाजपा द्वारा जो भी मुद्दे सामने आए जाते हैं, कांग्रेस पीछे-पीछे आरोप लगाती है. भाजपा शराब का मुद्दा लेकर आई तो कांग्रेस ने भी शराब पर आरोप लगाया. भाजपा ने गोठान की गड़बडिय़ों की पोल खोली तो अब कांग्रेस ने भी आरोप लगा दिया. भाजपा ने चावल घोटाला उजागर किया तो कांग्रेस रमन राज में घोटाले का आरोप लेकर आ गई. चंद्राकर ने कहा कि सरकार आरोप नहीं लगाती, बल्कि जांच करती है. पीछे-पीछे चलने के बजाय एक बार सरकार जांच क्यों नहीं करा लेती कि 15 साल में क्या-क्या हुआ था. साढ़े चार साल में अब तक क्यों जांच नहीं कर लिया.