तिल्दा नेवरा ,,पति और बच्चों को छोड़कर घर से भागने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं .पिछले 1 महीने में लगभग एक दर्जन से भी अधिक महिलाएं प्रेम के भंवर में फंसकर शादी के 10- 15 साल बाद दो और तीन संतान होने के बावजूद घर छोड़कर भाग चुकी है… घर से भागी महिलाओं के पतियों ने पुलिस में गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है इनमें से कुछ महिलाएं महीने 15 दिन के बाद घर लौट चुकी है, तो कुछ ने प्रेमी से शादी कर ली, पुलिस अभी भी पति और बच्चो को छोड घर से भागी आधा दर्जन से भी अधिक महिलाओं की तलाश कर रही है..
शहर व आसपास के गांव में शादीशुदा महिलाओं के घर से भाग जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.. 9 महीने कोख में रखकर बच्चों को जन्म देने वाली मां प्रेम के भवर में फसकर शादी के 15 साल बाद घरों से भागकर अपने प्रेमियों के साथ रह रही है.. पति को घर छोड़कर भागने वाले महिलाओं में ज्यादातर की उम्र 28 से 45 साल तक है उनके भागने के बाद जिन महिलाओं के बच्चे छोटे हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है.. पुलिस का कहना है कि बालिक होने के कारण वे इस मामले में ज्यादा हस्तक्षेप नहीं कर सकते ..लेकिन उनके परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन पर गुमशुदा का मामला दर्ज कर हम उनकी तलाश करते हैं .
तिल्दा से 12 किमी दूर ग्राम अल्दा की एक 32 वर्षीय महिला जिसकी शादी 10 साल पहले हुई थी आज वो दो बच्चों की मां है मायके के रिश्तेदार में हुई गमी कार्यक्रम में बच्चों को साथ लेकर घर से गई थी, लेकिन वह पति के पास लौटी नहीं पति को शक है कि वह अपने से 10 साल छोटे गाव के एक युवक जो उनके साथ काम करता था के साथ भाग गई है…।
कुछ ही दिन पहले नेवरा की रहने वाली एक युवती 3 साल पहले ब्याह कर पति के साथ रह रही थी, बताया जाता है कि शादी के पहले किसी युवक से उसका प्यार था, अचानक घर छोड़कर बच्चे को लेकर भाग गई पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पति पागलो कि तरह उसकी तलाश करता रहा बाद में पता चला की युवती अपने प्रेमी के साथ रह रही थी,माता पिता ने समझाइश देकर उसे उनके पति के पास छोड़ आए पति ने भी फिर से उसे स्वीकार कर लिया .लेकिन 5 दिन बाद आत्मग्लानि के चलते उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली..
इसी तरह 3 बच्चों की मां के घर छोड़कर चले जाने की रिपोर्ट उनके परिजनों के द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई है…। इसके पहले भी तीन महिलाओं के घर से लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में उनके परिजन कर चुके है ..। इस तरह के बढ़ते मामलों को देखकर पुलिस भी परेशान है..।
पति और बच्चों को छोड़कर भागी एक महिला के छोटे बच्चे हैं जिन्हें रोता बिखलता छोड़कर मां अपने आशिक के साथ चली गई है.. पास रहने वाले लोगों ने बताया कि जब मां के लिए बच्चे रोते हैं तो ,उस दृश्य को देखकर लोगों की आंखों से आंसू निकल आते हैं.. उनका कहना था कि प्रेम में इतना अंधा होना कहां तक जायज है.. सोचने और समझने की जरूरत है, कौन सही है कौन कितना गलत इन दोनों के बीच. आखिर दोनों बालिकाओं का क्या दोष जो उन्हें रोता भीखेलता छोड़ भाग खड़ी हुई..
वर्जन
शादीशुदा महिलाओं के घर से भाग जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं बालिक होने के कारण पुलिस इस मामले में ज्यादा हस्तक्षेप तो नहीं कर सकती. लेकिन जब इस तरह के मामले पुलिस के सामने आते हैं तो पुलिस निश्चित रूप से उनसे आवेदन लेकर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करती है, और भागी महिलाओं की तलाश भी करती है,और मिलने पर उनसे पूछताश करती है,समझाइश भी उन्हें दी जाती है; हालांकि कई महिलाएं भागने के बाद स्वयं लौट भी आती है, लेकिन कुछ महिलाएं अभी भी लापता है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है..|
सुदर्शन ध्रुव टीआई थाना तिल्दा नेवरा