00 विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ संकल्प कार्यक्रम शुरू
रायपुर। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बटन दबाकर 34,427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास किया इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ में विकास की लघु फ़िल्म का प्रदर्शन भी हुआ।
इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम व मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का किताब और गुलाब भेंट कर स्वागत किया। गुलाब प्रकृति के प्रेम और संरक्षण का प्रतीक, किताबें बौद्धिक संपदा के संरक्षण की प्रतीक, विकसित भारत की बुनियाद इन्हीं से तैयार होगी। कलेक्टर डा. गौरव सिंह ने रखी कार्यक्रम की रूपरेखा। राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा’’ का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में 34,427 करोड़ रूपए की 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्ण देव साय का संबोधन
आप छत्तीसगढ़ को 34 हजार 427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का सौगात दे रहे हैं। मैं छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से आपके प्रति आभार प्रगट करता हूँ। आपका स्नेह और अनुग्रह हमेशा हमारे ऊपर रहता है। छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी गारंटी पर भरोसा किय। आपकी गारंटी के सारे कामों को पूरा करने के लिए हम अग्रसर हुए हैं। 18 लाख से अधिक आवास स्वीकृत हुए हैं। 3716 करोड़ रुपए की दो साल की बोनस राशि किसानों को दी है। साथ ही 3100 रुपए धान की कीमत देने का वायदा था इसे पूरा किया। विवाहित महिलाओं को साल का बारह हजार रुपए देने का वायदा पूरा करने का निर्णय भी हमने लिया है। विकसित भारत में हम विकसित छत्तीसगढ़ बनाने हम तत्पर हैं।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आरंभ हुई। इसमें प्रदेश के बड़ी संख्या में लोग आये। हमारे छत्तीसगढ़ में जो पांच विशेष पिछड़ी जनजाति हैं इनके लिए 15 हजार आवास स्वीकृत हुए हैं। इनके बसाहट के लिए आवागमन की सुविधा हो, इसके लिए सड़कों स्वीकृति हुई है। इस योजना में पीवीजीटी लोगों के 366 बसाहटों में रोड पहुंचेगा।