Thursday, December 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रापर्टी डीलर के आफिस में 10 लाख रुपये की चोरी

प्रापर्टी डीलर के आफिस में 10 लाख रुपये की चोरी

रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। चोरों ने रायपुर के एक बड़े प्रापर्टी डीलर के आफिस में धावा बोला और सेंधमारी कर 10 लाख रुपये नगदी पार कर दिए।पीडि़त ने पुलिस को इस चोरी की जानकारी दी। सूचना के बाद तेलीबांधा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामला तेलीबांधा थाने का है।  जानकारी के अनुसार रायपुर के जलविहार कालोनी स्थित मिरानी प्रापर्टी डीलर के आफिस से लाखों रुपयों की चोरी हो गई। मिरानी प्रापर्टी डीलर के मालिक तुषार मिरानी हैं। बताया जा रहा है कि चोर आफिस के बाथरूम के रोशनदान में लगी कांच की प्लेट हटाकर अंदर घुसे। चोर कमरे में रखी अलमारी को गैस कटर से काटकर उसमें रखे 10 लाख नगदी ले उड़े।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक से अधिक चोरों ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आफिस में चौकीदार को चोरी की वारदात का पता ही नहीं चला। घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी समेत एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और इस घटना की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments