Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढ़फुटऑन",मल्टी ब्रांडेड जूतों के शोरूम का भव्य शुभारंभ

फुटऑन”,मल्टी ब्रांडेड जूतों के शोरूम का भव्य शुभारंभ

तिल्दा नेवरा शहर में “फुटऑन”,मल्टी ब्रांडेड जूतों के शोरूम का भव्य शुभारंभ हुआ..इस मौके पर शहर के हजारों लोगों के साथ कांग्रेस भाजपा के वरिष्ठ नेता व अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे.. शोरूम की प्रशंसा करते हुए सभी ने कहा शहर में इस तरह के शोरूम की अति आवश्यकता थी..

उसके पहले सुबह पंडित संतोष शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कराई गई। विशेष आरती के पश्चात कोटवानी परिवार की बेटियां क्रमश सोना कोटवानी, फ्रूटी कोटवानी,मिस्टी कोटवानी, और पीहू कोटवानी के साथ परिवार के वरिष्ठ चंदन लाल कोटवानी ने सिंधी समाज के वरिष्ठ दादा आलम चंद हरीरामानी.एवं हीरानंद हरीरामानीकी विशेष उपस्थिति में  फीता काटकर शोरूम का विधिवत उद्घाटन किया..। इस अवसर पर हीरानंद हरीरामानी ने संचालक राजेश कोटवानी के साथ कोटवानी परिवार को अपने चिर परिचित अंदाज में शायरी की चार पंक्तियों के साथ शुभकामनाएं दी ..इस मौके पर पूरे कोटवानी परिवार के साथ बाहर से आए मेहमान एवं मित्रों के साथ शुभचिंतक विशेष रूप से उपस्थित थे।

तिल्दा जनपद कांप्लेक्स के सामने खोले गए इस शोरूम के उपलक्ष में टी पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में समाज व शहर के हजारों लोग शामिल हुए’,, इस मौके पर पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शहर के लिए गौरव की बात है.. कि अन्य बड़े शहरों की तरह तिल्दा में भी मल्टी ब्रांडेड जूतों का शोरूम का उद्घाटन हुआ है, ऐसे इस तरह की शोरूम की यहां की आवश्यकता थी…
भाजपा की जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ने शोरूम खुलने पर संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस शोरूम के खुलने के बाद अब लोग खरीदी के लिए बाहर नहीं जाएंगे..

इसके पहले कोटवानी परिवार के शहर में दो संस्थान संचालित है जिसमें ‘द मोबाइल’ और वृंदावन स्वीट्स शामिल है…
संचालक राजेश कोटवानी ने बताया कि शोरूम में 5 मल्टी ब्रांडेड कंपनियों के जूते चप्पल उपलब्ध रहेंगे.. उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर आए सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का आशीर्वाद हमें सदैव मिलता रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments