Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़बंदरों से बचने 150फीट नीचे खाई में गिरी बच्ची. रेस्क्यू कर...

बंदरों से बचने 150फीट नीचे खाई में गिरी बच्ची. रेस्क्यू कर निकाला बाहर..

अंबिकापुर .छत्तीसगढ़ के सरगुजा के रामगढ़ पहाड़ी में परिजनों के साथ पूजा करने गई 11 साल की बच्ची बंदरों से बचने के दौरान 150 फीट नीचे खाई में गिर गई जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है बच्ची को पैर और सिर में गंभीर चोटे आई है। मामला उदयपुर थाना क्षेत्र का ह

छत्तीसगढ़ के सरगुजा के ऐतिहासिक रामगढ़ पहाड़ी में भैयाथान के डुमरिया निवासी  बेबी राजवाड़े सोमवार सुबह 9 बजे परिवार के 7 लोगों के साथ रामगढ़  भगवान राम के मंदिर में पूजा करने जा रहे थे…। मंदिर पहुंचने से पहले चंदन मिट्टी के पास पहुंचे तो  पहाड़ी पर मंदिर के आस-पास उछलकूद कर बंदरो से बचने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया  और बेबी 150 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।जिससे परिवार के लोगों के बीच चीख-पुकार मच गईघटना की सूचना रामगढ़ के अशोक बैगा ने वन विभाग के कर्मचारियों और उदयपुर पुलिस को दी। वनकर्मियों के साथ उदयपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए ।

रस्सी के सहारे अशोक बैगा, परमेश्वर, हिमांचल और अंकित नीचे उतरे..। नीचे बेबी राजवाड़े घायल अवस्था में पड़ी हुई थी । उसे रेस्क्यू टीम ने रस्सियों के सहारे ऊपर चढ़ाया। बेटी को सुरक्षित देखकर परिजन और लोगों ने राहत की सांस ली। बच्ची के पैरों और सिर में चोटें आई है। रेस्क्यू के दौरान वो हल्की बेहोशी की हालत में थी। रेस्क्यू के बाद उसे उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद वो बातचीत कर रही है। बीएमओ डॉ. योगेंद्र पैकरा ने बताया कि, बच्ची का सिटी स्कैन और पैर का एक्स-रे भी लिया गया है।

बता दे कि इसके पहले इस तरह की घटनाएं यहां घट चुकी है।एक महीने पहले 3 अप्रैल को भी एक बच्ची बंदरों के कारण करीब 200 फीट नीचे गिर गई थी।बताया जाता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को देख बंदर कुशल कुद मचाना शुरू कर देते हैं। बंदरों के झुंड को देखकर कई लोग डर जाते हैं। चुकी बंदर श्रद्धालुओं के हाथों में रखे प्रसाद व अन्य सामानों को देखकर हमला करने का प्रयास करते हैं ब्यूरो रिपोर्ट VCN टाइम्स अंबिकापुर.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments