बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर रवान गांव में स्थित अंबुजा-अडानी सीमेंट प्लांट में बीती देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्लांट के PH बॉयलर यूनिट में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कैंसिंग मशीन से जुड़ा भारी क्वॉयल अचानक टूटकर गिर पड़ा और उसकी चपेट में आने से मजदूर की जान चली गई. मृतक की पहचान बिपिन कुमार के रूप में हुई है, जो रोहतास बिहार का रहने वाला था.
हादसा मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है. घटना के बाद संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई. साथ काम करने वालों ने बताया कि बिपिन कुमार टिकेस ठेका फर्म के माध्यम से प्लांट में काम कर रहा था. उसे काम पर लगे सिर्फ डेढ़ से 2 महीने का ही समय हुआ था. वह रोज की तरह ड्यूटी पर मौजूद था और PH सेक्शन में कैंसिंग प्रक्रिया के दौरान टनभर वजनदार लोहे के रोल की चपेट में आ गया. जिसके नीचे आने से मौके पर ही बिपिन की मौत हो गई. सहकर्मियों ने आनन-फानन में सुरक्षा अमले को बुलाया और बिपिन को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे निकाला गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं.

