Sunday, December 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़tilda,बलौदाबाजार विधान सभा चुनाव,एक संयोग: जब-जब ब्राह्मण को पहली बार टिकट मिला...

tilda,बलौदाबाजार विधान सभा चुनाव,एक संयोग: जब-जब ब्राह्मण को पहली बार टिकट मिला है वो जीता है..

इंदर कोटवानी,का चुनावी एनालिसिस

तिल्दा नेवरा -बलौदाबाजार विधानसभा का चुनावी रण तैयार हो चुका है..भाजपा और कांग्रेस ने अपने  प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। इस बार दोनों पार्टियों ने नए चेहरों पर दाव लगाया है। भाजपा ने जातीय समीकरण के आधार पर कुर्मी समाज के टंकराम वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.वही काग्रेस ने छतीसगढ़ पाठ्य पुस्तक के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी को चुनावी दंगल में उतरा है, ऐसे बलोदा बाजार विधानसभा क्षेत्र कुर्मी बाहुल्य माना जाता है..लेकिन पिछले पांच बार हुए विधानसभा चुनाव पर नजर डाले तो परिस्थितियाँ काफी बदली है.पर यहां एक सयोग यह भी  रहा है कि जब-जब ब्राह्मण को टिकट मिला है, वो बहुमत के साथ चुनाव जीता है।

1957 से लेकर 2018 तक 14 बार विधानसभा के चुनाव हुए हैं..इन चुनवो में सात बार ब्राह्मण कैंडिडेट चुनाव जीता है. चार बार कांग्रेस उम्मीदवार.एक बार जनता पार्टी हलधर किसान का प्रत्याशी.और एक एक बार भाजपा तथा जोगी कांग्रेस का कैंडिडेट चुनाव जीता है। कांग्रेस के गणेश शंकर बाजपेई तीन बार विजय होकर क्षेत्र का नेतृत्व किया है..2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बलोदा बाजार विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने कुर्मी कैंडिडेट को प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन दोनों कुर्मी प्रत्याशी ब्राह्मण प्रमोद शर्मा से हार गए थे ..

बलौदा बाजार विधानसभा से सात बार ब्राह्मण प्रत्याशी जीते हैं..जबकी छह बार कुर्मी कैंडिडेट, एक बार केसरवानी विधानसभा पहुंचा है.। सात में से पांच बार ब्राह्मण विधायक कांग्रेस से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है, जबकि एक बार भाजपा विधायक करुणा शुक्ला और एक बार जोगी कांग्रेस से प्रमोद शर्मा चुनाव जीते हैं.. छह बार कुर्मी कैंडिडेट जीतने में कामयाब हुए हैं, इनमें तीन विधायक कांग्रेस से जीते हैं.. जबकि एक विधायक लक्ष्मी बघेल भाजपा से चुनाव जीती है.

सयोग- एक अजीब वाकया भी जुड़ा हुआ

संयोग के साथ इस विधान सभा में  एक अजीब वाकया भी जुड़ा हुआ है.. यहां जीता हुआ प्रत्याशी दोबारा लड़ता है तो वह हार जाता है.. इतना ही नहीं हारने वाले प्रत्याशी को पार्टी से दोबारा टिकट नहीं मिलती है…
गणेश शंकर बाजपेयी  और बृजलाल वर्मा किस्मत वाले रहे हैं..

कांग्रेस के गणेश शंकर बाजपेई ने बलौदा बाजार विधानसभा का तीन बार नेतृत्व किया जब चौथी बार चुनावी दंगल में उतरे तो वे हार गए..इसी तरह का रिकार्ट  बृजलाल वर्मा के नाम रहा है,वे भी गणेश शंकर बाजपेयी की तरह तीन बार  क्षेत्र के विधायक रहे है …

2008 के बाद से लगातार दो बार कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया

2008 के बाद से लगातार दो बार कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया है.. लगातार दो बार चुनाव जीतने का सौभाग्य भी गणेश शंकर बाजपेई और बृजलाल वर्मा को मिला है, इसके अलावा कोई भी प्रत्याशी दो बार विधायक नहीं बन पाया है.. भाजपा से लगातार दो बार टिकट पाने वालों में 2 भाग्यशाली महिलाएं करुणा शुक्ला और लक्ष्मी बघेल रही है ,लेकिन दूसरी बार टिकट मिलने के बाद वे चुनाव नहीं जीत पाई.. कांग्रेस के जनक राम वर्मा को भी लगातार दो बार टिकट दी गई, लेकिन पहली बार चुनाव जीतने के बाद दुबारा टिकिट मिली तो उसे हार का सामना करना पड़ा..भाजपा के दो प्रत्याशी विपिन बिहारी और टेसू राम धुरंधर और कांग्रेस के मनिहार साहू को एक-एक बार टिकट मिला लेकिन तीनों को किस्मत ने साथ नही दिया और चुनाव हार गए..उसके बादसे तीनो नेता  एक प्रकार से नेपथ्य में चले गए,,

2023 के नवंबर में होने जा रहे  विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से कुर्मी और ब्राह्मण के बीच मुकाबला हो रहा है,और इस विधान में एक संयोग रहा है कि जब ब्राह्मण को टिकट मिला है,वो बहुमत के साथ चुनाव जीता है। अब देखना ये है कि यह संयोग कायम रहेगा वा मिथ्या साबित होगा ,,

बलौदा बाजार विधान सभा जीने वाले विधायक

1-1957 में बलौदा बाजार द्विसदस्यीय विधानसभा में, नैनदास तथा बृजलाल वर्मा विधायक बने

2-1963 के उपचुनाव में बजलाल वर्मा,हुए विजयी..

3-1967 के चुनाव में बृजलाल वर्मा,फिर विजयी रहे

4-1972 में दौलत राम वर्मा,विधायक चुने गाए

5-1977 में वंशराज तिवारी विधायक बने

6-1980 में गणेश शंकर वाजपेयी,विधायक बने

7-1985 में नरेन्द्र मिश्रा,विधायक चुने गाए

8-1990 में सत्यनारायण केशरवानी,

9-1993 में करूणा शुक्ला,बनी विधायक

10-1998 में गणेश शंकर वाजपेयी जीते

11-2003में गणेश शंकर वाजपेयीकि लगातार दूसरी जीत

12-2008 में श्रीमती लक्ष्मी बघेल विधायक पद पर सुशोभित हुईं।

13-2013 में जनकराम वर्मा विजयी हुए

14-2018 प्रमोद शर्मा विधायक बने

15 –

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments