Tuesday, July 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़-बहस के लिए मंच तैयार, गृह मंत्री का इंतजार, छ्त्तीसगढ़ के CM...

-बहस के लिए मंच तैयार, गृह मंत्री का इंतजार, छ्त्तीसगढ़ के CM बघेल ने अमित शाह की चुनौती स्वीकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनौती को स्वीकार लिया है. उन्होंने गृह मंत्री से  कहा कि मैंने आपकी चुनौती स्वीकार किया है. आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक रैली की थी, जहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को बहस की चुनौती दी थी.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनौती को स्वीकार लिया है. उन्होंने गृह मंत्री से  कहा कि मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने एक खाली सोफे का फोटो भी ट्वीट किया है. जिसमें दो कागज चिपके हैं. एक पर अमित शाह का नाम लिखा है और दूसरे पर  दरअसल भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, गृहमंत्री श्री अमित शाह जी! जिस पंडरिया विधानसभा में आप मुझे काम पर बहस करने की चुनौती देकर गए थे, उसी पंडरिया विधानसभा में जाकर मैंने आपकी चुनौती को स्वीकार किया है. आपने तो अभी तक मंच, तारीख, समय नहीं बताया है. लेकिन जनता ने मंच तैयार कर लिया है. आप तारीख औरसमय बता दीजिए.

शाह ने दी थी बहस की चुनौती

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में एक रैली की थी. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा इसके अलावा शाह ने विकास कार्यों को लेकर सीएम भूपेश बघेल को बहस की चुनौती दी थी. अमित शाह की इसी चुनौती पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है और उन्हें मंच पर आमंत्रित किया है.

हिम्मत है तो चर्चा कर लो’

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए अमित शाह ने कहा था कि हमने जो अपना रिपोर्ट कार्ड बता दिया है, आप हमसे क्या रिपोर्ड कार्ड पूछेंगे? हम चैलेंज देते हैं, हिम्मत है तो किसी भी सार्वजनिक स्थल पर चर्चा कर लो.

पहले चरण की वोटिंग कल

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य के 20 सीटों मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडा पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की जनता प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments