Tuesday, January 21, 2025
Homeखेलबांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया, उमेश को पहला विकेट मिला

बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिर गया, उमेश को पहला विकेट मिला

भारत और बांग्लादेश के बीच चटोग्राम के जहूर अहमद स्टेडियम में जारी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद दूसरे सेशन में भारत को 404 पर आउट करने के बाद बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही है और उसके दो विकेट जल्द ही गिर गए हैं

इससे पहले भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमट गयी. दूसरे दिन खेल शुरू होने के बाद जब श्रेयस अय्यर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, तो लगा कि भारतीय पारी एक बार शायद तीन सौ का भी आंकड़ा न छू सके, लेकिन आर अश्विन (58) और पुछल्ले कुलदीप यादव (40) ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को परेशान और हताश करते हुए आठवें विकेट के लिए 92 रन की अहम साझेदारी की. इससे न केवल भारत ने न केवल चार सौ का आंकड़ा छू लिया, बल्कि उसके गेंदबाजों को भी जरूरी मनोवैज्ञानिक लाभ मिल गया. आठवें विकेट के लिए यह साझेदारी भारत के लिए खासी अहम हो सकती है. अश्विन के आउट होने के बाद भारतीय पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगा. लेकिन अच्छी बात उमेश यादव (नाबाद 15) की पारी में दो छक्के रहा. और उनके अंदाज ने भारत को 404 का आंकड़ा दिला दिया. बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लालम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार, तो इबादत और खालिद ने एक-एक विकेट लिया

भारत ने लंच के समय 7 विकेट पर 348  रन बनाए थे. रविचंद्रन अश्विन 40 और कुलदीप यादव 21 रन बनाकर नाबाद थे. लंच तक ये दोनों आठवें विकेट के लिए नाबाद 55 रन जोड़ चुके थे.  दूसरे दिन पहले सेशन में आउट होने इकलौते बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने अपने बुधवार के 82 रनों में सिर्फ चार रन और जोड़े और वह 86 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर को इबादत हुसैन ने बोल्ड किया.  पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकासान पर 278 रन बनाए थे. मैच में खेल रहीं दोनों टेस्ट की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (डब्ल्यू), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments