
बांग्लादेश। संघर्षपूर्ण मुकाबले में आखिरकार बांग्लादेश ने भारत से पहला वन डे मैच एक विकेट से जीत लिया। उन्होने 46 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल (73 रन) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। अन्य कोई बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं, इबादत हुसैन ने 47 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरूआती झटके से उबर चुकी थी लेकिन एक स्थिति ऐसी आई कि 8 रन बनाने के अंतराल में 5 विकेट गंवा दिए। लेकिन अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने जीत तय कर दी।