रायपुर। चौबे कॉलोनी में नगर निगम से बिना अनुमति लिए आर. भालेकर ने दो दुकानों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया था और जिनमें पोले वाले के नाम से दुकान भी जल्द ही खुलने का था तो नगर निगम की टीम ने दोनों दुकाों को मंगलवार को सीलबंद कर दिया।
रायपुर नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर नगर निगम जोन क्रमांक 7 के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद वार्ड में चौबे कॉलोनी स्थित जिला सहकारी बैंक के सामने आर. भालेकर द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम जोन नम्बर 7 के नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति कराये गये निर्माण कार्य से सम्बंधित दो दुकानों के भवन को सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही स्थल पर नियमानुसार की गयी है