Friday, November 28, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर में कांग्रेसियो ने कलेक्ट्रेट घेरा..पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को वाटर-कैनन से...

बिलासपुर में कांग्रेसियो ने कलेक्ट्रेट घेरा..पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को वाटर-कैनन से रोका .बिजली-बिल, रजिस्ट्री-शुल्क, धान-खरीदी को लेकर किया प्रदर्शन.

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कांग्रेस ने खराब सड़कों, बढ़े हुए बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था छोटे प्लाट के  रजिस्ट्री रोक और गरोबो के झोपडीयो पर की कार्रवाई जैसे मुद्दोंं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पैदल मार्च करते हुए नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.प्रदर्शन करियो की संख्या को देख पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग लगा रखी थी .जहा पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे।

कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े।

बिलासपुर में कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन किया .प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते नेहरू चौक से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।यहाँ पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे।इसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वज्र वाहन और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान बैरिकेडिंग पर चढ़े बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी समेत अन्य कार्यकर्ता नीचे गिर गए।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार के दौरान जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी थी। हलाकि पानी की तेज बौछारों के बावजूद प्रदर्शनकारी कुछ समय तक डटे रहे, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, पुलिस तैनात रहकर पूरे इलाके में शांति बनाए रखने की कोशिश करती रही।

बिलासपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रदेश के लोगों के साथ, खासकर बिलासपुर के नागरिकों के साथ, शोषण कर रही है। बिजली बिलों के नाम पर हाहाकार मचा हुआ है, जबकि कांग्रेस सरकार के समय 400 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी। विजय केशरवानी कहा कि गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिससे उनका घर उजड़ रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन किया है।

CSP सिविल लाइन निमितेश सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी अलग-अलग मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थी। उनकी योजना कलेक्टोरेट तक जाने की थी। इसे देखते हुए पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाकर पर्याप्त बल तैनात कर दिया था, ताकि भीड़ को आगे बढ़ने से रोका जा सके। प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही पूरी प्लानिंग कर ली गई थी।

आपको बता दे मंगलवार को कांग्रेसियों ने छत्तीसगढ़ में नई गाइडलाइन लागू होने के बाद रजिस्ट्री शुल्क और जमीन की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ दुर्ग में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था । इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का काफिला वहां से गुजर रहा था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर रोक दिया था ।आज बिलासपुर में खराब सड़कों, बढ़े हुए बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया ..बिलासपुर से VCNटाइम्स की रिपोर्ट

CG:बिलासपुर में कांग्रेसियो ने  कलेक्ट्रेट घेरा..पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को वाटर-कैनन से रोका
.बिजली-बिल, रजिस्ट्री-शुल्क, धान-खरीदी को लेकर किया प्रदर्शन.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments