दुर्ग- जिले के भिलाई टाउनशिप में रहने वाली एक 36 वर्षीय महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी की घटना के बाद ससुरालवालों ने भिलाई नगर थाने में जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़के ने उनकी 13 साल की लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया। बदनामी के डर से उसकी मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
वहीं मायके वालों के मुताबिक ससुराल वाले महिला को काफी प्रताड़ित करते थे। भिलाई नगर सीएसपी से इसकी शिकायत की गई है कि मरने से पहले उसे बुरी तरह पीटा गया है, उसके प्राइवेट पार्ट तक चोट के निशान हैं। आशंका है कि हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है, क्योंकि जिस कमरे में उसने फांसी लगाई है उसका दरवाजा खुला हुआ था। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सोमवार शाम को सूचना मिली की एक महिला ने अपने घर में फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। घटना के कुछ देर बाद ही बड़ी संख्या में महिलाएं और पीड़ित परिजन भिलाई नगर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
परिजनों का उनका आरोप है कि इतना सब हो जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत उन्होंने कुछ दिन पहले भिलाई नगर थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया। वहीं भिलाई नगर सीएसपी ने इसे गलत बताया है। उन्होंने कहा कल मामला दर्ज कर लिया गया है। और उसकी जांच भी की जा रही है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा उन्हें अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो नाबालिग ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है उसके मोबाइल को जब्त कर साइबर टीम को दिया गया है, जिससे वीडियो को रिकवर किया जा सके। यदि रिकवरी वीडियो में पुख्ता साक्ष्य मिलेंगे तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अभी नाबालिग है, इसलिए बिना साक्ष्य के उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है।