Wednesday, February 12, 2025
Homeछत्तीसगढ़ब्लैकमेलिंग के आरोप में पत्रकार पहुंचा सलाखों के पीछे

ब्लैकमेलिंग के आरोप में पत्रकार पहुंचा सलाखों के पीछे

रायपुर. राजधानी में पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेल कर  उगाही करने के आरोप में  पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी अमित जायसवाल ने पण्डरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह मोवा रायपुर में रहता है और मेसर्स श्रिंग कंस्ट्रक्शन नामक फर्म का संचालक है. आरोप है कि एक अख़बार से जुड़े  पत्रकार मनोज पांडेय ने शासकीय कार्याें में गड़बड़ी का हवाला देकर ब्लैकमेल कर रहा था, उसे दो लाख रुपए दे चुका था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 6 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए.

पीड़ित ने बताया कि वह अपने फर्म के माध्यम से छग शासन द्वारा समय-समय पर निकलने वाले निर्माण कार्याे का ठेका टेंडर के माध्यम से प्राप्त करने के साथ ही छग शासन के अन्य बड़े कांट्रेक्टरो के कार्य भी पेटी में लेकर एवं विभागीय नियमानुसार सबलेट के आधार पर करता है.

लगभग एक साल पहले इस पत्रकार से उनकी मुलाकात हुई,उसने अपने आपको प्रेस का पत्रकार होना बताया था. इसी दौरान लगभग 3 महीने पहले मनोज पाण्डेय ने पीड़ित को शासकीय कार्याे मे गड़बड़ी का हवाला देकर लाखों रुपयों की मांग करने लगा. उसके बाद से मनोज पाण्डेय द्वारा अपने मोबाईल नंबर से पीड़ित को लगातार फोन तथा व्हॉट्सएप कॉल कर विभिन्न कार्याे मे फंसा दूंगा व अपने पेपर में छपवा दूंगा, तुम्हे बदनाम कर दूंगा, तुम्हारा काम बन्द करवा दूंगा. जांच बैठा दूंगा. कोर्ट मे जांच बैठाकर बर्बाद कर दूंगा. मुझसे सभी अधिकारी व अन्य ठेकेदार डरते है कहकर लगातार धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.

पीड़ित ने बताया कि पत्रकार ने ब्लैकमेल कर कुल 2 लाख रूपये वसूल कर लिया था, जिसके बाद उसने 20 लाख की मांग की थी. इसके बाद प्रार्थी अमित जायसवाल ने 5 लाख रुपए और दोबारा दिए. पुलिस ने पत्रकार मनोज पाण्डेय के कन्सट्रक्शन साइट में जाकर वीडियो बनाता है तथा ठेकेदारों को भयभीत कर अवैध पैसा वसूली करता है. मनोज पाण्डेय बुलंद छत्तीसगढ की कुछ प्रतियां छाप कर भयादोहन कर सिर्फ और सिर्फ ब्लैकमेलिंग करता है, जिस पर आरोपी मनोज पाण्डेय के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध पंजीबद्ध किया गया.

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ की. पूछताछ में प्रार्थी ने बताया कि मनोज पाण्डेय उसे ब्लैकमेल कर लगातार पैसो की मांग कर रहा है, जिस संबंध में प्रार्थी ने दोनों के मध्य फोन में किये गये रिकॉर्डिंग को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments