रायपुर में तीन दिन पहले एक छात्रा ने इमारत की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि, छात्रा को पवह रेशान करता था। उसे लड़की के आपत्तिजनक फोटो मिल गए थे। इन्हीं फोटो को वह वायरल करने की धमकी दे रहा था। इसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद लड़की ने खुदकुशी कर ली।
पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी युवक समीर(18) को धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया है। एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक समीर और नाबालिग छात्रा पहले से ही एक दूसरे से परिचित थे। इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर करने की वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था।
पिछले कुछ दिनों से समीर और छात्रा अक्सर एक दूसरे से मिला भी करते थे। छात्रा सुसाइड करने से पहले भी समीर से मिली थी। लड़की उसी के मोहल्ले में रहती थी। बताया गया कि बीते दो-चार दिनों से समीर और छात्रा के बीच विवाद चल रहा था। समीर और नाबालिग छात्रा पिछले कई महीनों से एक दूसरे से सोशल मीडिया पर जुड़े थे।
बहन ने कहा था-पता नहीं क्या हुआ
घटना के बाद परिजनों ने बताया की स्टूडेंट अपने रिश्तेदारों के घर रहा करती थी। छात्रा के पिता बस्तर में रहते हैं ,वहां से उन्होंने बेटी को पढ़ने के लिए रायपुर में अपने रिश्तेदारों के घर भेजा था।छात्रा की कजिन ने बताया कि उसको किसी बात से कोई परेशानी नहीं थी, न ही कभी उसने कोई ऐसी बात शेयर की, जिससे ऐसा लगे कि वह परेशान है।
सोमवार सुबह सब कुछ ठीक था, वह स्कूल गई हुई थी और वापस लौटते हुए दोपहर के समय उसने यह कदम उठा लिया। परिजन ने बताया कि छात्रा के पास मौजूद आईडी कार्ड को देखकर कुछ लोगों ने घर में कॉल करके इस घटना की जानकारी दी थी। कक्षा 9वी में पढ़ने वाली स्टूडेंट अपने माता-पिता की सबसे बड़ी बेटी थी। उसके तीन छोटे भाई हैं। 16 साल की छात्रा संतोषी नगर के सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा जब कूदी, वह स्कूल की ड्रेस पहने थी।