रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान -कांग्रेस भरोसा यात्रा-का आज महात्मा गांधी की जयंती दिवस पर रायपुर जिला प्रभारी श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर संयुक्त महामंत्री महेंद्र गंगोत्री एवं शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे,संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के विश्वास और उम्मीद पर खरा उतरने बाइक रैली के साथ -कांग्रेस भरोसा यात्रा-निकाला गया। विकास ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का सम्पूर्ण विकास हो रहा है। इसी विश्वास को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ में पुन: 2023 में कांग्रेस की सरकार लाने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जनता का भरोसा कायम रखने बाइक रैली के माध्यम से कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली गई।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत साईंस कॉलेज हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर बाइक रैली की शुरूआत हुई जो रायपुर पश्चिम के आमापारा से होते हुए गुरु घासीदास प्लाजा, अग्रसेन चौक, कबीर चौक रामनगर, पहाड़ी चौक शुक्रवारी बाजार, गुढिय़ारी पड़ाव होते हुए मारूति मंगलम, खमतराई दुर्गा मंदिर, अंडर ब्रिज, महतारी चौक, कोटा, मोहबा बाजार, टाटीबंध, सरोना, रायपुरा, गोल चौक होते हुए डंगनिया से तात्यापारा, रामसागर पारा, तेलघानी नाका चौक होते हुए वापस एनआईटी के सामने यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा जो जनहितकारी कार्य लगातार साढ़े चार वर्षों में किये गए हैं, उन्हीं कार्यों की सफलता की यात्रा है ”कांग्रेस भरोसा यात्रा..