रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को एक दिवसीय दिल्ली प्रवास से राजधानी रायपुर वापस लौटे। इस दौरान माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक शामिल होने कल देर शाम दिल्ली गए हुए थे जहां लोकसभा प्रत्याशियों के नाम मंथन किया गया और इस पार्टी योग्य और जीतने वाले प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की बैठक थी। पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमें विश्वास है कि राज्य की जनता इस बार भाजपा को 11 की 11 सीटें देगी।