Monday, December 9, 2024
Homeछत्तीसगढ़भाजपा से 100 रुपये ज्यादा कीमत देगा कांग्रेस किसानों को, 21 जगह...

भाजपा से 100 रुपये ज्यादा कीमत देगा कांग्रेस किसानों को, 21 जगह 22 क्विंटल खरीदेगा धान

मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद मोदीजी को नहीं मिलेगा
रायपुर। 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है इन सीटों पर चुनाव प्रचार थमने के कुछ क्षण पहले कांग्रेस ने भाजपा से बड़ा दांव खेलते हुए एक कदम आगे निकल गई है। भाजपा ने जहां किसानों से 21 क्विंटल धान की खरीदी के साथ ही 31 रुपये कीमत देने का वादा किया है वहीं कांग्रेस ने धान की कीमत में 100 रुपये बढ़ाकर 3200 रुपये कीमत के साथ ही 22 क्विंटल धान खरीदने का वादा करते हुए वोटरों को रीझाने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही 6 हजार रुपये प्रति मानक बोरी तेंदूपत्ता खरीदी, 200 यूनिट तक बिजली फ्री और अंतिम संस्कार की सामग्री मुफ्त उपलब्ध कराने का वादा शामिल है, इसके अलावा इसमें पुरानी योजनाओं को जारी रखने का वादा किया है। राजनांदगांव में भूपेश बघेल और रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी सुश्री शैलजा ने एक साथ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया।

सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और भाजपा की घोषणा पत्र पर हमले करते हुए कहा कि मां बम्लेश्वरी का आशीर्वाद मोदीजी को नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें छत्तीसगढ़ की जनता से लेना देना नहीं है। वो केवल अडानी के हित की बात करते । घोषणा पत्र में संविदाकर्मियों के नियमितीकरण की घोषणा न होने पर सीएम ने कहा कि रमन सिंह संविदाकर्मियों के धरना प्रदर्शन में वादा कर आए थे, लेकिन भाजपा की लेकिन भाजपा के घोषणा पत्र में इसका कोई उल्लेख नहीं है।

जारी घोषणा पत्र का मुख्य बिन्दू
2018 की तर्ज पर किसानों की कर्जमाफी
20 क्विंटल प्रति एकड़ पर धान खरीदी
-गरीबों के लिए 17 लाख आवास
जातिगत जनगणना की जाएगी
-केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा
-वनोपज की खरीद पर एमएसपी से ऊपर 10 फीसदी अतिरिक्त
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रूपए इनपुट सब्सिडी
-खूबचंद बघेल योजना 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक मुफ्त इलाज
-अन्य सभी लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर 5 लाख मुफ्त इलाज
-भूमिहीन कृषि न्याय योजना में 7 हजार से बढ़ाकर 10 हजार
सिलेंडर रिफील करने पर 5 सौ रूपए सब्सिडी

-दो सौ यूनिट तक बिजली फ्री
स्वसहायता समूहों का कर्जा माफ
-7 सौ नवीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क
राज्य के सभी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद योजना में अपग्रेड
दुर्घटनाओं में मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के तहत 25 लाख तक की चिकित्सकीय सहायता, नि:शुल्क इलाज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments