Monday, July 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूपेश ने मतदाताओं को एक ही EVM पर 2 मत डालने की...

भूपेश ने मतदाताओं को एक ही EVM पर 2 मत डालने की योजना पर सवाल उठाया .निर्वाचन आयुक्त को लिखी चिट्ठी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी लिखकर उन्होंने निकाय चुनाव की प्रक्रिया को लेकर आयोग से 4 सवाल पूछे हैं जिसमें VVPAT मशीनों के इस्तेमाल नहीं किए जाने, एक ही EVM में दो पदों के लिए वोटिंग और मशीनों की प्रोग्रामिंग और एजेंसी समेत नतीजों की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए हैं…। उधर  लेटर भेजे जाने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने चुनाव निष्पक्ष कराए जाने का दावा किया है…।

भूपेश बघेल ने चुनावों में इस्तेमाल होने वाली EVM और VVPAT मशीन के इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया स्पष्ट करने को कहा है  उन्होंने कहा कि VVPAT का इस्तेमाल इस चुनाव में नहीं किया जा रहा है….। जो चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता को प्रभावित करेगा….। बघेल ने कहा चुनावी प्रक्रिया में VVPAT का उपयोग यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता का मत सही तरीके से दर्ज हुआ है, और इसके बिना चुनाव कराए जाने की बात कही जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने मतदाताओं को एक ही EVM पर 2 मत डालने की योजना पर सवाल उठाया है….। उन्होंने कहा कि महापौर और पार्षदों के लिए एक ही मशीन का इस्तेमाल करना मतदाताओं के लिए भ्रम पैदा कर सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रयोग बिना जागरूकता या प्रशिक्षण के शुरू किया गया है, जो मतदाताओं के अधिकारों को प्रभावित कर सकता है…..चुनावों में इस्तेमाल की जाने वाली EVM की प्रोग्रामिंग और मेंटेनेंस का जिम्मा किस एजेंसी को दिया गया है, इस पर भी बघेल ने शक जाहिर किया है…….। उन्होंने पूछा कि क्या यह एजेंसी केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त है और क्या इसकी प्रोग्रामिंग निष्पक्ष है…।

बघेल ने भारत के चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि एक साथ हो रहे चुनावों के दौरान सभी परिणाम अंतिम चरण के बाद घोषित किए जाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अलग-अलग में परिणाम घोषित करने का फैसला चुनावी निष्पक्षता को प्रभावित कर सकता है।

पूर्व CM भूपेश बघेल के लेटर को लेकर CM विष्णुदेव साय ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष होने वाला है। अगर उन्हें लगता है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं होगा। तो आपत्ति करने के लिए पहले ही जगह है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments