Monday, October 27, 2025
Homeछत्तीसगढ़भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तेली समाज को गाली देने...

भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस में शिकायत, तेली समाज को गाली देने के आरोप, बीजेपी OBC वर्ग के नेता पहुंचे थाना

रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार की शाम एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई। दरअसल, BJP OBC वर्ग के नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। अपनी शिकायत में इन नेताओं ने लिखा कि भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है।

दरअसल, रायपुर ग्रामीण से BJP विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में ये नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे थे। अपनी शिकायत में BJP OBC वर्ग ने लिखा की भूपेश बघेल ने तेली समाज का अपमान किया है। “भूपेश है तो भरोसा है” नामक पेज से तेली समाज को गाली दी गई है। भूपेश बघेल जातीय अशांति फैलाना चाहते हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि वीडियो में CM साय का भी अपमान किया गया है। आपत्तिजनक गाना डालकर CM साय का अपमान किया गया है।

बता दें कि पुलिस को लिखे गए शिकायत में कहा गया है कि इस बार प्रदेश की स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने जातीय समर्थकों के साथ प्रदेश में बड़े पैमाने पर जाति आधारित भेद पैदा कर अशांति फैलाना चाहते हैं। हम सब ने देखा है कि कांग्रेस में अपने प्रतिद्वंदी ताम्रध्वज साहू की प्रतिद्वंदिता को तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल ने ‘साहू बनाम बघेल’ का विषय बनाने की लगातार कोशिश की थी। अब प्रदेश में बुरी तरह पराजित होने के बाद वह पुनः ऐसे ही षड़यंत्र में लग गए हैं।

पत्र में आगे कहा है कि उन्होंने जो पोस्ट किया है उसको देखकर ऐसा लगता है कि सीधे तौर पर तेली समाज को गाली दी गई है। साथ ही प्रदेश के लोकप्रिय और ऐतिहासिक जनादेश से चुनकर आए पहले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी अपमानित करने की साजिश रची गई है। जिससे विभिन्न समाजों में गहरा आक्रोश है।

पत्र में आगे लिखा गया है कि यह राज्योत्सव और रजत महोत्सव का अवसर है, इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी प्रदेश में दो बार आने वाले हैं। ऐसे में हम जानते हैं कि मोदी भी इसी समाज से आते हैं इसलिए भी साहू समाज को अपमानित करने की कोशिश की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments