इंदर कोटवानी
रायपुर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज अहम बैठकें होनी है .. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और सभी विधायकों को बुलाया गया है..।बैहक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश स्थानीय नेताओं की क्लास लेंगे..। नेताओं के बीच खाली पड़े मंत्री पदों पर भी चर्चा मुमकिन मानी जा रही है। 14 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा.।इसके लिए मंगलवार अधिसूचना जरी कर दी गई है..मन जा रहा है बैठक में संगठन स्तर पर मंत्रियों और विधायकों के कामों की समीक्षा भी की जाएगी ।
वाईस ]भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज होने वाली अहम बैठकें में प्रदेश भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। इससे पहले मंगलवार की सुबह जब शिवप्रकाश रायपुर पहुंचे, तो प्रदेश भाजपा के नेताओं ने उनका स्वागत किया। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल भी उनके साथ रायपुर आए हैं।
वाइस]14 जुलाई से 18 जुलाई तक विधानसभा का मानसून सत्र होगा। इसमें कुल 5 बैठकें होंगी। इस बीच विधायक अपने सवाल विधानसभा में भेजेंगे। विधानसभा से पहले बीजेपी मुख्यालय में हो रही बैठक को अहम माना जा रहा है। बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चलाए जा रहे संकल्प से सिद्धि तक अभियान की समीक्षा की जाएगी।विधायकों से पूछा जाएगा कि, उनके विधानसभा क्षेत्रों में अभियान पर क्या-क्या कार्य अब तक किए जा चुके हैं।आने वाले दिनों में कौन-कौन से काम किए जाएंगे। संगठन के नेता अभियान को लेकर कुछ स्पेशल टास्क भी स्थानीय नेताओं को दे सकते हैं।
वाईस]भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को विधायक दल की बैठक अलग होगी। इसके अलावा मंत्रिमंडल के नेताओं की बैठक अलग से रखी गई है। माना जा रहा है कि संगठन के बड़े नेता इस बैठक में मंत्रिमंडल के बदलाव को लेकर बात कर सकते हैं..। क्योंकि अब सरकार का फोकस काम-काज को लेकर है..।
वैस हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद से संस्कृति और स्कूल शिक्षा विभाग बगैर मंत्री के है। इसका प्रभार फिलहाल CM साय के पास है..। बृजमोहन के सांसद बनने की वजह से खाली पद के साथ ही दो और नए मंत्री साय कैबिनेट में जोड़े जाने की चर्चा करीब एक साल से चल रही है।.यदि मंत्री मंडल का विस्तार होता है तो बननेवाले नए मंत्रियों के साथ .कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की भी चर्चा है, वही साय केबिनेट के दो मंत्रियों को हटाकर उनके स्थान पर नए मंत्री बनाए जाने की भी बात कही जा रही है…।
हालांकि पुराने मंत्रियों को हटाए जाने की संभावना कम है। बावजूद यदि मंत्री हटाए जाते हैं तो उनमें श्याम बिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा के नाम शामिल है इन चार मंत्रियों में से किन्ही दो मंत्रियों को हटाया जा सकता है। जो नए मंत्री बनने हैं उनमें सबसे ऊपर नाम अमर अग्रवाल का है, दूसरे नंबर पर दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव, रमन सिंह सरकार में स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री रह चुके पांच बार विधानसभा चुनाव जीतने वाले अजय चंद्राकर का भी नाम शामिल है,
इसके अलावा दो और नए विधायकों के भी नाम सामने आ रहे हैं। नए मंत्री बनाए जाने और पुराने मंत्री को हटाए जाने पर जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके अलावा मंत्रिमंडल में केंद्रीय नेतृत्व का भी दखल रहेगा,, जिसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा। मंत्रिमंडल के विस्तार में नए चहरो के साथ ही कुछ पुराने चहरो तवज्जो दी जा सकती है..अब देखना यह है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होता या फिर पहले की तरह विस्तार की तारीख को बढ़ा दिया जाएगा।अगर मंत्रिमंडल का विस्तार होता है तो किसके नाम पर मोहर लगेगी। कौन मंत्रिमंडल से आउट होगा।बियुरो रिपोर्ट VCN टाइम्स रायपुर