सांप निकलने की वजह से ट्रेन 15 मिनट से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही. वन विभाग की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, सांप का कहीं पता नहीं.चला. कुछ यात्रियों ने सांप का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया
यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर सांप निकलने से यात्रियों के बीच हड़कंप. लोग सीट छोड़कर खड़े हो गए. सांप निकलने की वजह से ट्रेन 15 मिनट से अधिक समय तक स्टेशन पर खड़ी रही. वन विभाग की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि, सांप का कहीं पता नहीं चला. कुछ यात्रियों ने सांप का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वहीं, कुछ लोगों ने फोटोज आदि लेकर सोशल मीडिया पर रेलवे को टैग किया है.
बता दें कि पूरी घटना इटावा रेलवे स्टेशन पर खड़ी मगध एक्सप्रेस के B1 (AC) कोच की है. बीती रात इस कोच में कुछ यात्रियों ने सांप दिखाई देने की शिकायत की तो पूरे डिब्बे में अफरातफरी मच गई. यात्री सीट छोड़कर खड़े हो गए और सांप खोजने के लिए रेल अधिकारियों को सूचित किया
इन सबके बीच रेलवे स्टेशन पर 15 मिनट से अधिक समय तक मगध एक्सप्रेस खड़ी रही. ट्रेन को रोक कर रखा गया ताकि वन विभाग की टीम को बुलाकर सांप को रेस्क्यू कियाजा सका. हालांकि, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन तो जरूर चलाया लेकिन उन्हें कोच के अंदर सांप नहीं मिला.