Tuesday, November 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़मड़ई मेला में राजू शर्मा ने ग्रामीणों को दी कई सौगातें..

मड़ई मेला में राजू शर्मा ने ग्रामीणों को दी कई सौगातें..

तिल्दा नेवरा-किसान नेता एवं जिला पंचायत के सभापति राजीव शर्मा ने ग्राम खपरी में आयोजित मड़ई मेला मैं विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को मडई मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव में यह पंप परंपरा वर्षों से चली आ रही है.. इस मौके पर उन्होंने खपरी खुर्द में 86 लाख की लागत से पानी टंकी का लोकार्पण किया.. उन्होंने कहा कि अब इस पानी टंकी से घर घर तक पानी पहुंचेगा 200 घरों में सीधे नल कनेक्शन दिए गए हैं .. इसके अलावा आंगनबाड़ी प्राथमिक स्कूल चौक धान खरीदी केंद्र मैं भी पानी की व्यवस्था की जाएगी.. इसके पहले राजू शर्मा के कार्यक्रम स्थल  पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया..

कार्यक्रम मेंग्राम के सरपंच सत्यभान वर्मा होलो राम शोभाराम उपसरपंच केवल राम वर्मा तुकाराम वर्मा मनहरण लाल वर्मा शोभाराम चक्रधारी शिव कुमार वर्मा शाला विकास समिति के अध्यक्ष लेख राम वर्मा गिरधर निर्मलकर तारिणी वर्मा पूर्णिमा यादव देव कुमार वर्मा किरण यादव मन्नू लाल वर्मा संतोष कार्यक्रम का संचालन आभार प्रदर्शन होल राम निर्मलकर किसानों ने लिफ्ट इरिगेशन कोटा नाला डायवर्सन से करने की मांग की है भारी संख्या में किसान उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments