Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़मदर्स डे पर छत्तीसगढ़ के CM ने मां को याद करते हुए...

मदर्स डे पर छत्तीसगढ़ के CM ने मां को याद करते हुए शेयर की तस्वीर, भावुक ट्वीट करते कहा- बहुत याद आती है, आपका न होना…

रायपुर। रायपुर: आज हर तरफ मदर्स डे की चर्चा है और लोग अपनी मां को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी इस मौके पर अपनी मां को याद किया और सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की। सीएम बघेल ने लिखा, ‘आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है। मां बहुत याद आती हैं।’

क्यों मनाया जाता है मदर्स डे

इस बार मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है। ये दिन मां को समर्पित है इसीलिए इसे मदर्स डे कहा जाता है। मां हर इंसान के जीवन में उसका सबसे अहम रोल अदा करती है। या फिर ये भी कह सकते हैं कि अगर दुनिया में मां नहीं होती तो ममता शब्द से हमारा कोई नाता नहीं रहता।

मदर्स डे की शुरुआत एक अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी लेकिन ये प्रचलन में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन के द्वारा आया। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया था कि हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाएगा। उसके बाद से लेकर अब तक अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे मनाया जाता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments