Tuesday, January 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़महंत बिसाहूदास जयंती शताब्दी वर्ष की शुरुआत जांजगीर से,सम्मान समारोह भी हुआ

महंत बिसाहूदास जयंती शताब्दी वर्ष की शुरुआत जांजगीर से,सम्मान समारोह भी हुआ

रायपुर/ महंत बिसाहूदास जयंती शताब्दी वर्ष की शुरुआत शनिवार को जांजगीर के बी डी उद्यान से की गई। महंत जी 6 बार विधायक मंत्री रहे, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे। कोरबा औद्योगिक नगरी भी उन्हीं की देन है।वे डॉ चरणदास महंत ,अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ के पिता थे। शताब्दी वर्ष की शुरूआत में छत्तीसगढ़ साहित्य एवम संस्कृति संस्थान के संरक्षक श्री सत्यनारायण शर्मा की सोच के अनुरूप जांजगीर में कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमे वहाँ के नगरीय निकाय पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
संस्था के अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी जी का उदबोधन काफी प्रभावशाली रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष विधानसभा, अध्यक्षता श्री जयसिंह अग्रवाल मंत्री राजस्व,सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवम महंत रामसुन्दर दास अध्यक्ष गौसेवा आयोग,सुभाष धुप्पड़ अध्यक्ष आरडीए,श्री पटेल अध्यक्ष शाकम्बरी बोर्ड,डॉ एल एस निगम ,डॉ चितरंजन कर,दिवाकर मुक्तिबोध सलाहकार संस्था,अजय तिवारी जी डॉ सुधीर शर्मा,आशीष ठाकुर ,रबिन्द्र मिश्रा, मानस जी,विश्वकर्मा जी,राम पटवा जी,आमदे जी,डॉ.देवाशीष मुखर्जी,डॉ सुरेश शुक्ला एवम अन्य साहित्यकार उपस्थित थे।श्री राम पटवा के द्वारा महंत जी पर केन्द्रीत पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments