रूस में एक शराबी मां ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. दरअसल, जब वह शराब पी रही थी तभी उसका छोटा सा बेटा रोए जा रहा था. इससे चिढ़कर उसने बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया.
नशा और गुस्सा ऐसी चीजें हैं जो किसी को भी हैवान बना सकते हैं.अक्सर देखने को मिलता है कि कोई नशे की हालत में किसी पर अचानक ही हमलावर हो गया या उसकी हत्या कर दी. इसी तरह हद से ज्यादा गुस्सा भी इंसान से बदतर चीजें करवाता रहा है. कई मामले आते हैं जहां मामूली बात पर भड़के लोगों ने बैखलाकर अपनों के साथ ही भयंकर वारदात को अंजाम दिया हो. लेकिन क्या कोई मां अपने बच्चे के साथ ऐसा करेगी? एक औरत ने ऐसा ही कुछ कर ममता को शर्मसार कर दिया है.
‘शराब पीने में डिस्टर्ब कर रहा था’
हाल में रूस की एक महिला ने अपने छोटे से बेटे के साथ जो किया वह बेहद दर्दनाक और सोच से भी परे है. दरअसल 22 साल की ऐडा शराब पी रही थी और उसका बेटा रोए जा रहा था. ऐडा इससे डिस्टर्ब हो रही थी. थोड़ी देर तो उसने बच्चे के चुप होने का इंतजार किया लेकिन इसके बाद तो वह बौखला गई. उसने किचेन से एक चाकू उठाया और बच्चे के पेट में तीन बार घोंप दिया.
नशे की हालत में मासूम बच्चे के साथ ये हैवानियत करने के बाद ऐडा ने चाकू जमीन पर फेंका और घर से बाहर निकल गई. वह सड़क पर चल रहे लोगों से बेटे के लिएएंबुलेंस बुलाने को कहने लगी. Artem नाम के शख्स ने एंबुलेंस बुलाई. डॉक्टरों ने बच्ची की हालत देखकर तुरंत पुलिस को फोन किया. वे एकदम से बोले- ‘हे … भगवान बच्चे की आंतें तक बाहर निकल आई हैं.’
अनाथालय में रखा जाएगा मासूम
पुलिस के आते ही बच्चे को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया.यहां डॉक्टरों ने उसके पेट में टांके लगाए और किसी तरह उसकी जान बचाई. फिलहाल ऐडा को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भेज दिया गया.
बश्किरिया की जांच समिति ने लोकल मीडिया को बताया, ‘मां ने बच्चे के पेट में चाकू से कम से कम तीन वार किए. इसके बाद वह बाहर गई और सड़क पर जा रहे व्यक्ति से एम्बुलेंस बुलाने को कहा.’
बीमारी में बच्चे का इलाज न कराकर ऐडा पहले से ही समाजिक संस्थाओं की नजर में है. अधिकारियों के मुताबिक, इस बार उनके अनाथालय में रखा जाएगा. वहीं मां को दोषी पाए जाने पर सात साल तक की जेल की सजा सुनाई जाएगी.