Wednesday, December 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुखबिरी करने का आरोप: युवक को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर लाठी-डंडे...

मुखबिरी करने का आरोप: युवक को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर लाठी-डंडे और बेल्ट से मारा ..

बलौदाबाजार-बलौदाबाजार जिले में प्रेम प्रसंग और खनन माफिया के खिलाफ मुखबिरी करने पर युवक को खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सामने आया है….। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,मामला गिधौरी थाना क्षेत्र के खपराडीह गांव का है।

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अक उवक की बेल्ट और लाठी-डंडोसे पिटाई के बाद एक गहर के बाहर बने पिल्हर से बाधकर बेरहमी के साथ बेल्ट और डंडे से उसकी पिटाई करने का वीडियो सामने आया है वीडियो में  जिस लड़के की पिटाई की जा रही  है, उसने ही खनन अधिकारियों से आरोपियों की गाड़ियां जब्त करवाई थी। इसके अलावा आरोपियों का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग भी है, जिससे आरोपी नाराज थे…। मौका मिलते ही उन्होंने दोनों को बांधकर पीटा। पुलिस ने 4 आरोपी यशवंत पटेल, केवल केवट, दिलहरण वर्मा और गया पटेल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी आनंद दास और दिग्विजय वैष्णव फरार हैं।

युवक को बांधकर पीटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार ,आरोपी

बताया जाता है 12 जून को ग्राम कुम्हारी निवासी परमेश्वर साहू सुबह बाइक से आनंद अग्रवाल के क्रशर खदान पर गिट्टी खरीदने ग्राम खपराडीह गया था …। जब वह वापस लौट रहा था, तभी खपरीडीह के गुड़ीचौक पर यशवंत पटेल और केवल केंवट नाम के 2 ट्रैक्टर चालकों ने उसे रोक लिया…..।उस पर  आरोप लगाया कि वह माइनिंग विभाग के अधिकारियों के लिए मुखबिरी करता है..। और  ट्रैक्टर चालकों की जानकारी देता है…। जिसके कारण वीभाग के अधिकारी ट्रैक्टरों को माइनिंग नियमों के उल्लंघन जब्त की कार्रवाई करते है …।

इसके बाद दोनों  परमेश्व जबरन पकड़कर गाव ले गए पर चौक पर पिल्हर से बांध दिया। इसके बाद डंडों और बेल्ट से उसकी बुरी तरह पिटाई करते रहे..इतना ही नही आरोपी उसके साथ की जा रही पिटाई का वीडियो बनाते रहे .. । वीडियो में आरोपि ने उसे उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे है ..हमले के दौरान परमेश्वर ने किसी तरह अपने बड़े भाई अनिल साहू को फोन कर बुलाया….। अनिल गांव के ही पंचमदास के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन हमलावर नहीं रुके उनकेभाई के  सामने ही उसे पीटते रहे। कुछ देर बाद तीन और लोग दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी परमेश्वर की बेल्ट और डंडों से पिटाई की।

इस हमले में पीड़ित के सिर, पीठ, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। उसे इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परमेश्वर ने गिधौरी थाना में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 6के खिलाफ  FIR दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 4 पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने और सार्वजनिक शांति भंग करने के मामले दर्ज किए गए हैं।जानकारी के मुताबिक खपरीडीह और कुम्हारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खनन (माइनिंग) का व्यवसाय होता है, जिसमें ट्रैक्टरों से गिट्टी और पत्थर की ढुलाई की जाती है….। इसमें कई ट्रैक्टर चालक गिट्टी और पत्थर की ढुलाई बगैर रॉयल्टी से ही करते हैं।..

 पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा कि,छत्तीसगढ़ में  रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। कहीं वे गोलियां चला रहे हैं, कहीं आम जनता को लाठी-डंडे से मार रहे हैं।श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद है पुलिस से सांठ गांठ के चलते माफिया बेखौफ है राजनांदगांव में गोली चल रहे हैं बलरामपुर में। कांस्टेबल को मार दिया गरियाबंद में पत्रकारों को मार रहे हैं आम जनता को पीट रहे हैं। उसके बाद भी प्रशासन मौन धारण किया हुआ है।

 बता दे पिछले 7 आठ महीना से रेत घाट मुरूम खनन और पत्थर माफियाओं का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। गरियाबंद में पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर रेत माफिया के द्वारा पीटा गया.. राजनांदगांव में भी इसी तरह का मामला सामने आ चुका है..। सबसे बड़ी बात तो यह है कि माफियाओ  के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे  लोगो के साथ मारपीट करने के बाद बाकायदा वीडियो बनाते हैं और उसे वायरल भी करते हैं.. ताकि लोगों में दहशत हो और उनके खिलाफ कोई आवाज ना उठा सके। शिकायत होने पर पुलिस मामूली धाराओ में मामला दर्ज करती है दुसरे दिन वे जमानत पर शूट जाते है ,,ब्यूरो रिपोर्टVCN टाइम्स बलौदा बाजार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments