Sunday, December 8, 2024
Homeशिक्षामेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि,...

मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

आज 25 नवम्बर 2023 का राशिफल
मेष-आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है।  आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको माफी में मांगनी पड़ सकती है। आप किसी से अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत ना करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृषभ-आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेश की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में चल रही समस्याओं के चलते अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।
मिथुन-आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा।  वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आज आप आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा। आप अपनी किसी  मन में चल रही बात को लेकर अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।
कर्क-आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों पर  आपका पूरा फोकस रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिससे आपके गृहस्थ जीवन में भी समस्या उत्पन्न होगी। आपको बड़ों का सहयोग व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।  आपको आपके किसी परियोजना की ओर से कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अत्यधिक काम अपने हाथ में ना लें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments